सस्ता Vivo Y3s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

ग्राहक Vivo Y3s स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा। फोन को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। Vivo Y3s स्मार्टफोन को Vivo India ई-स्टोर Amazon.in Flipkart Tata CLiQ Paytm Bajaj Sinserv ईएमआई स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 05:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 05:14 PM (IST)
सस्ता Vivo Y3s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Vivo Y3s की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo ने अपना बजट स्मार्टफोन Vivo Y3s भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन यूनीक डिजाइन में आएगा। फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo Y3s स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 2GB और 32GB में आएगा। फोन की कीमत 9,490 रुपये है। फोन तीन कलर ऑप्शन Pearl White, Mint Green और Starry Blue में आएगा।

ऑफर 

Vivo Y3s स्मार्टफोन की बिक्री 18 अक्टूबर से शूरू होगी। फोन को ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन चैनल से खरीदा जा सकेगा। ग्राहक Vivo Y3s स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा। फोन को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। Vivo Y3s स्मार्टफोन को Vivo India ई-स्टोर, Amazon.in, Flipkart, Tata CLiQ, Paytm, Bajaj Sinserv ईएमआई स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Vivo Y3s के स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo Y3s स्मार्टफोन में 6.51 इंच की Halo FullView HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। फोन एक वाइड और इमर्शिव व्यू वीडियो और गेमिंग के साथ आएगा। Vivo Y3s स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।  फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन 19 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। Vivo Y3s स्मार्टफोन में 13MP का मेन कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन को Helio P35 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन को लेटेस्ट एंड्राइड 11 बेस्ड FunTouch OS 11 पर काम करेगा। Vivo Y3s स्मार्टफोन का डायमेंशन 164.41×76.32×8.41mm है। जबकि वजन 190 ग्राम है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा।कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर Vivo Y3s स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी 2.0 और 2.4GHz/5GHz सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें- 

तीन कैमरे और 5000mAh की बैटरी वाला Vivo का यह स्मार्टफोन भारत में हुआ महंगा, जानें नई कीमत यहां

iPhone दें ध्यान! इन ऐप्स का इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक, यहां देखें लिस्ट

chat bot
आपका साथी