शानदार फीचर्स के साथ Timex Fit स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत

शानदार स्मार्टवॉच Timex Fit ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस स्मार्टवॉच में यूनिक Telemedicine फीचर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें SpO2 और हार्ट-रेट जैसे हेल्थ ट्रैकिंग सेंसर मिलेंगे। आइए जानते हैं टाइमएक्स फिट की कीमत और फीचर के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:10 PM (IST)
शानदार फीचर्स के साथ Timex Fit स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Timex Fit स्मार्टवॉच की फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Timex ने अपनी शानदार Timex Fit स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टवॉच का डिजाइन आकर्षक है और इसमें यूनिक Telemedicine फीचर दिया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स आसानी से टाइमएक्स फिट ऐप के माध्यम से डॉक्टर से बात कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में SpO2, हार्ट-रेट सेंसर समेत कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।

Timex Fit की कीमत 

Timex Fit स्मार्टवॉच के silicon बैंड मॉडल की कीमत 6,995 रुपये है, जबकि इसके मेटल बैंड मॉडल की कीमत 7,495 रुपये रखी गई है। इस वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।  

Timex Fit की स्पेसिफिकेशन

टाइमएक्स फिट स्मार्टवॉच में आयतकार टच कलर डिस्प्ले है। इस स्मार्टवॉच में 10 वॉच फेस के अलावा फोटो को वॉच फेस के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है। साथ ही इसमें यूजर्स को 10 स्पोर्ट मोड मिलेंगे, जिनमें साइकलिंग, योगा और डांस जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। 

टाइमएक्स फिट का यूनिक फीचर

कंपनी ने Timex Fit स्मार्टवॉच में telemedicine फीचर दिया है। इस फीचर की खूबी है कि यह यूजर्स को टाइमएक्स ऐप के माध्यम से डॉक्टर से बात करने की अनुमति देता है। यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले और ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।  

अन्य फीचर्स

Timex Fit स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 6 दिनों का बैकअप देती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में SpO2, हार्ट-रेट सेंसर समेत स्लीप ट्रैकिंग और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल Timex iConnect स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया था। Timex प्रीमियम एक्टिव iConnect स्मार्टवॉच का डॉयल शेप रेक्टैगुलर होगा। वहीं स्मार्टवॉच का डॉयल साइज 36mm का होगा। यह डॉयल राउंडेड कार्नर के साथ आएगा। यह स्मार्टवॉच महिलाओं के लिए काफी आइडल होगी। स्मार्टवॉच का डिस्प्ले टचस्क्रीन को सपोर्ट करेगा। यह डॉयल मेटल फ्रेम में आएगा। साथ ही इसे IP68 वाटर रजिस्टेंट को सपोर्ट करेगा।

Timex प्रीमियम एक्टिव iConnect स्मार्टवॉच को दो ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकेगा। Timex की नई वियरेबल में डायरेक्ट नोटिफिकेशन्स जैसे कॉल, टेक्स्ट और कैलेंडर इवेंट का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही स्मार्टवॉच के बैक पैनल पर हर्ट रेट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। इस वियरेबल्स में रिमाइंडर, एक्टिविटी ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल मोड का सपोर्ट मिलेगा। Timex प्रीमियम एक्टिव iConnect में 5 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी।

chat bot
आपका साथी