TECNO SPARK 8 का नया रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 11,000 रुपये से कम

TECNO SPARK 8 का नया रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। इस डिवाइस को सबसे पहले वेरिएंट को सितंबर में पेश किया गया था। इस हैंडसेट में 16MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और एचडी डिस्प्ले दिया गया है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 04:07 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 04:07 PM (IST)
TECNO SPARK 8 का नया रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 11,000 रुपये से कम
TECNO SPARK 8 स्मार्टफोन की यह है फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। TECNO ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन TECNO SPARK 8 का नया 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी स्मार्टफोन के दो स्टोरेज वेरिएंट भारतीय बाजार में उतार चुकी हैं। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टेक्नो स्पार्क 8 स्मार्टफोन में एचडी प्लस डॉट नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

TECNO SPARK 8 की कीमत

TECNO SPARK 8 के नए 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इससे पहले लॉन्च हुए 2GB रैम वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये और 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन अटलांटिक ब्लू, फिरोजा क्लैन और आइरिस पर्पल कलर विकल्प में उपलब्ध है।

TECNO SPARK 8 पर मिलने वाला ऑफर

ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को TECNO SPARK 8 की खरीदारी करने पर मुफ्त में वायरलेस ईयरफोन मिलेगा। इसकी कीमत 799 रुपये है। इसके साथ ही स्क्रीन रिप्लेसमेंट की स्कीम भी दी जाएगी।

TECNO SPARK 8 की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने TECNO SPARK 8 में 6.52 इंच की HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया है। इसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। इस डिवाइस में Mediatek Helio A25 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, यह डिवाइस Android 11 गो एडिशन बेस्ड HiOS v7.6 पर काम करता है।

कैमरा सेक्शन

TECNO SPARK 8 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP का है। जबकि इसमें दूसरा AI लेंस दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

TECNO SPARK 8 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी