7000mAh बैटरी वाला Tecno का पहला स्मार्टफोन Tecno Pova 2 लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Tecno Pova 2 Launch Tecno POVA 2 एक गेमिंग स्मार्टफोन है। इसमे फोटोग्राफी के लिए 48MP क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही पावर बैकअप के लिए 7000mAh की लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। फोन को 5 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 01:00 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 01:00 PM (IST)
7000mAh बैटरी वाला Tecno का पहला स्मार्टफोन Tecno Pova 2 लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Pova 2 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno ने 7000mAh बैटरी वाला अपना पहला स्मार्टफोन Tecno Pova 2 आज भारत में लॉन्च कर दिया है। यह Tecno Pova सीरीज का मोस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन है। फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर हाई परफॉर्मेंस मिलेगी। फोन में एक इन-बिल्ड Hyper Engine गेमिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। साथ ही एक 18W ड्यूल IC फास्ट चार्ज का सपोर्ट मिलेगा। POVA 2 एक गेमिंग स्मार्टफोन है। इसमे फोटोग्राफी के लिए 48MP क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही पावर बैकअप के लिए 7,000mAh की लंबी बैटरी लाइफ दी गई है।

कीमत और ऑफर्स

Tecno POVA 2 स्मार्टफोन को Amazon India से खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 5 अगस्त की आधी रात से शुरू होगी। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आएाग। फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंटे 10,499 में आएगा। जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। फोन को लिमिटेड पीरियड ऑफर सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। सेल के बाद फोन का 4GB रैम 10,999 रुपये में आएगा। जबकि 6GB रैम 12,999 रुपये में आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स 

Tecno Pova 2 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Dazzle black, Polar Silver और Energy Blue में आएगा।Tecno POVA 2 स्मार्टफोन में एक 6.9 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 फीसदी है। फोन 386 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ आएगा। फोन में एक 480nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। फोन को 2K+ अल्ट्रा क्लियर रेजोल्यूशन और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगी। TECNO POVA 2 स्मार्टफोन एक स्लीक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। TECNO POVA 2 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Helio G85 an Octacore प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन Mali-G52 GPU सपोर्ट के साथ आएगा। Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में एक क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP AI है। इसका अपर्चर F1.79 है। इसके अलावा 2MP मैक्रो लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन बिल्ड-इन हाइपर इंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। फोन में 18W ड्यूल IC फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है।

chat bot
आपका साथी