स्वदेशी ब्रांड Shinco ने लॉन्च किए तीन LED स्मार्ट टीवी, कीमत 16,699 रुपये से शुरू

इन तीनों स्मार्ट टीवी को 6 अगस्त यानि कल से शुरू हो रहे Amazon Prime Day Sale में उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेल तीनों स्मार्ट टीवी के मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:51 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 02:51 PM (IST)
स्वदेशी ब्रांड Shinco ने लॉन्च किए तीन LED स्मार्ट टीवी, कीमत 16,699 रुपये से शुरू
स्वदेशी ब्रांड Shinco ने लॉन्च किए तीन LED स्मार्ट टीवी, कीमत 16,699 रुपये से शुरू

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्वदेशी ब्रांड Shinco ने पिछले महीने अपने 4K UHD स्मर्ट टीवी को लॉन्च किया था। इस स्मार्ट टीवी को कंपनी के 20,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। कंपनी ने अब अपने स्मार्ट टीवी के तीन नए मॉडल्स SO43AS, SO50QBT और SO55QBT को लॉन्च किया है। ये स्मार्ट टीवी 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच की स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। इन तीनों स्मार्ट टीवी को 6 अगस्त यानि कल से शुरू हो रहे Amazon Prime Day Sale में उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेल में नए लॉन्च हुए तीनों स्मार्ट टीवी के मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। साथ ही, कंपनी के अन्य LED TV को भी कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। 7,599 रुपये की शुरुआती कीमत में LED TV अपने घर ले आ सकते हैं।

Amazon Prime Day Sale डील्स

नए स्मार्ट टीवी के लॉन्च के साथ ही कंपनी अपने कई टीवी पर डील्स ऑफर कर रही है, जो कि 6 अगस्त से 8 अगस्त के बीच चलने वाले सेल में ऑफर किया जाएगा। कंपनी के 32 इंच वाले LED TV को 8,599 रुपये की जगह 7,599 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी के एक और 32 इंच के HD रेडी स्मार्ट टीवी पर भी 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ये 10,599 रुपये की जगह 9,599 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, कंपनी के पिछले महीने लॉन्च हुए 43 इंच वाले 4K UHD स्मार्ट टीवी को 20,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा।

नए लॉन्च हुए स्मार्ट टीवी की बात करें तो कंपनी के 43 इंच वाले नए स्मार्ट टीवी को 18,199 रुपये की जगह 16,699 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है। वहीं, कंपनी के 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 25,999 रुपये की जगह 24,250 रुपये में जबकि 55 इंट वाले टीवी को 29,999 रुपये की जगह 28,299 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।

फीचर्स

नए लॉन्च हुए स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो 43 इंच वाला फुल एचडी स्मार्ट टीवी Android 8.0 के साथ आता है। ये 1GB RAM और 8GB स्टोरेज के साथ आता है। ये Uniwall UI और सर्टिफाइड ऐप्स के साथ आता है। वहीं, कंपनी के 50 इंच और 55 इंच वाले 4K UHD स्मार्ट टीवी की बात करें तो ये Android 9.0 के साथ आते हैं। इनमें 2GB RAM + 16GB की स्टोरेज दी गई है। ये स्मार्ट टीवी क्वाड कोर A55 प्रोसेसर और dbx-tv साउंड टेक्नोलॉजी पर रन करते हैं। 

chat bot
आपका साथी