SHINCO ने लाॅन्च किए अलेक्सा बिल्ट-इन स्मार्ट टीवी, शुरुआती कीमत 11,999 रुपये

SHINCO ने दो नए स्मार्ट टीवी को बाजार में उतारा है इनमें 32 इंच और 43 इंच माॅडल शामिल हैं। इन स्मार्टफोन की मुख्य खासियत इसमें दिया गया बिल्ट-इन अलेक्सा सपोर्ट है। साथ ही इनमें शानदार ऑडियो और वीडियो एक्सपीरियंस प्राप्त होेगा।

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 02:41 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 02:41 PM (IST)
SHINCO ने लाॅन्च किए अलेक्सा बिल्ट-इन स्मार्ट टीवी, शुरुआती कीमत 11,999 रुपये
यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय कंपनी SHINCO ने अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में दो नए स्मार्ट टीवी को लाॅन्च किया है। इसमें 32 इंच और 43 इंच को दो स्मार्ट टीवी शामिल हैं। कंपनी ने खास फीचर के तौर पर बिल्ट इन अलेक्सा सपोर्ट दिया गया है। यानि यूजर्स वाॅयस की मदद से रिमोट को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में Disney+Hotstar और Sony LIV जैसे डेडिकेटेड कटन की भी सुविधा उपलब्ध होेगी। 

SHINCO 32 इंच स्मार्ट टीवी

SHINCO के 32 इंच स्मार्ट टीवी में HDRP तकनीक का उपयोग किया गया है और यह Quantum Luminit तकनीक के साथ आता है। इस स्मार्ट टीवी में 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। यह स्मार्ट टीवी ए-35 क्वाड कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 1 GB रैम और 8 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्ट टीवी एंड्राइड 8.0 प्लेटफाॅर्म को सपोर्ट करता है। टीवी के साथ उपलब्ध होने वाले रिमोट में Disne+Hotstar और Sony LIV के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं। स्मार्ट टीवी में 20W स्पीकर दिए गए हैं जो कि यूजर्स को शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। यह स्मार्ट टीवी Netflix, Prime Video और YouTube को सपोर्ट करता है।

कीमतः 32 इंच वाले इस स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में 12,999 रुपये की कीमत के साथ लाॅन्च किया गया है। लेकिन Amazon पर चल रही Great Republic सेल के तहत इइसे 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

SHINCO 43 इंच स्मार्ट टीवी

इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1920 x 1020 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह HRDP तकनीक और Quantum Luminit तकनीक से लैस है। यह यूजर्स को शानदार पिक्चर क्वालिटी की सुविधा प्रदान करता है। इसमें 3 एचडीएमआई, 2 यूएसबी और ए-35 क्वाड कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। यूजर्स टीवी के साथ आने वाले रिमोट को वाॅयस कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा रिमोट में आपको डेडिकेटेड Disney+Hotstar और Sony LIV जैसे डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं। साथ ही इसमें माउस कंट्रोल दिया गया है। यूजर्स इसे स्क्रीन मिरर की मदद से आईओएस और एंड्राइड डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है।

कीमतः इस स्मार्ट टीवी को अमेजन सेल के दौरान 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है लेकिन इसकी ओरिजनल कीमत 21,999 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी