Samsung Galaxy Watch 3 ने दी बाजार में दस्तक, SpO2 सेंसर और जीपीएस समेत मिलेंगे कई खास फीचर्स

Samsung Galaxy Watch 3 में कई खास फीचर्स दिए गए हैं और इसे दो कलर वेरिएंट्स और दो अलग-अलग मॉडल में लॉन्च किया गया है

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:23 AM (IST)
Samsung Galaxy Watch 3 ने दी बाजार में दस्तक, SpO2 सेंसर और जीपीएस समेत मिलेंगे कई खास फीचर्स
Samsung Galaxy Watch 3 ने दी बाजार में दस्तक, SpO2 सेंसर और जीपीएस समेत मिलेंगे कई खास फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy Unpacked इवेंट में हर साल की तरह इस बार भी कंपनी ने नई स्मार्टफोन सीरीज के साथ ही कई अन्य डिवाइसेज भी पेश किए हैं, जिसमें Galaxy Watch 3 शामिल है। Galaxy Watch 3 को एलटीई और नॉन एलटीई दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा यूजर्स दो अलग-अलग साइज में खरीद सकेंगे। इस स्मार्टवॉच में सबसे खास फीचर इसमें दिया गया SpO2 सेंसर है। साथ ही यह वॉच IP68 वॉटर रेसिस्टेंस है और जीपीएस सपोर्ट के साथ आती है। 

Samsung Galaxy Watch 3 की कीमत

Samsung Galaxy Watch 3 के 41mm मॉडल की कीमत $399 यानि करीब 30,000 रुपये है और 45mm मॉडल की कीमत $429 यानि लगभग 32,000 रुपये है। वहीं इसके एलटीई वेरिएंट के 41mm मॉडल की कीमत $449.99 यानि करीब 33,600 रुपये और 45mm मॉडल की कीमत $479.99 यानि करीब 35,900 रुपये है। 41mm मॉडल मिस्टिक ब्रोंज और मिस्टिक सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा। जबकि 45mm मॉडल को मिस्टिक सिल्वर और मिस्टिक ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टवॉच कल यानि 6 अगस्त से चुनिंदा मार्केट्स में सेल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि Galaxy Watch 3 का टाईटेनियम वेरिएंट भी इसी साल बाजार में उतारा जाएगा। 

Galaxy Watch 3 के स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy Watch 3 के 45mm मॉडल में 1.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 360 x 360 पिक्सल है। वहीं इसके 41mm मॉडल में 360 x 360 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 1.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। बाकी सभी फीचर्स एक समान हैं। दोनों ही वेरिएंट्स की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास DX से कोटेड है और एंड्राइड 5.0 या उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करती है। साथ ही यह आईओएस वर्जन पर भी काम करती और इसे iOS 9.0 या उससे अधिक के वर्जन को सपोर्ट करती है। यानि यूजर्स iPhone 5 और उसके बाद आने वाले सभी iPhone डिवाइसेज पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह स्मार्टवॉच Exynos 9110 चिपसेट पर काम करती है और इसमें 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई और एनएफसी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। वहीं खास फीचर्स के तौर पर यूजर्स को Galaxy Watch 3 में 39 स्पोर्ट्स मोड्स, ECG, हार्ट रेट ट्रेकिंग और स्लीप मॉनिटरिंग की सुविधा मिलेगी। यह स्मार्टवॉच IP68 सर्टिफाइट है और यूजर्स इसे 50 मीटर पानी में 10 मिनट तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। 45mm मॉडल में 247mAh की बैटरी और 41mm वेरिएंट में 340mAh  की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी