Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च, 108MP रियर कैमरे के साथ मिलेगा S Pen का सपोर्ट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy S21 Ultra launched फोन को 14 जनवरी से प्री-बुक किया जा सकेगा। जबकि बिक्री 29 जनवरी से शुरू होगी। फोन फैंटम टाइटेनियम फैंटम नेवी और फैंटम ब्राउन कलर ऑप्शन में आएगा। इसे एक्सक्लूसिव Samsung.com से खरीदा जा सकेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 07:34 AM (IST)
Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च, 108MP रियर कैमरे के साथ मिलेगा S Pen का सपोर्ट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Galaxy S21 Ultra की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Galaxy S21 Ultra launched : Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन को Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। Samsung Galaxy S21 Ultra की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 73,100 रुपये) से लेकर  1,199 डॉलर (करीब 87,700 रुपये) के बीच होगी। फोन को 14 जनवरी से प्री-बुक किया जा सकेगा। जबकि बिक्री 29 जनवरी से शुरू होगी। फोन फैंटम टाइटेनियम, फैंटम नेवी और फैंटम ब्राउन कलर ऑप्शन में आएगा। इसे एक्सक्लूसिव Samsung.com से खरीदा जा सकेगा। 

Galaxy S21 Ultra की भारतीय कीमत 

12+256GB - 1,05,999 रुपये 

16+512GB - 1,16,999 रुपये

फोन का प्री-आर्डर 25 जनवरी से शुरू होगा, जबकि बिक्री 29 जनवरी से शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स 

फोन में 6.8 इंच Edge QHD+ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसमें गोरिल्ला ग्लास Victus का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 1,440x3,200 पिक्सल होगा। इसमें 10Hz से 120Hz रिफ्रेश्ड रेट का सपोर्ट मिलेगा। इसका पीक ब्राइटनेस 1500nits होगा। इमसें थिंग अलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 888 का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन फोन को भारतीय मार्केट में इन-हाउस प्रोसेसर Exynos 2100 के साथ पेश किया जा सकता है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड One UI3 का इस्तेमाल किया गया है।

कैमरा 

Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन के रियर पैनल पर कुल 5 कैमरे दिये गये हैं। इसमें दो टेलीफोटो लेंस, 10X ऑप्टिकल जूम और 3X डिजिटल जूम दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है, जो ड्यूल पिक्सल, 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा। इसके अलावा 108MP वाइड लेंस दिया गया है। साथ ही 10MP टेली फोटो लेंस, Lase AF सेंसर और 10MP का एक अन्य कैमरा मिलेगा। साथ ही लाइटिंग के लिए फ्लैश लाइट का इस्तेमाल किया गया है। Samsung Galaxy S21 Ultra की मदद से 60fps पर 4k वीडियो शूट किया जा सकेगा। सेल्फी के लिए फोन में 40MP, 12MP Ultra वाइड मॉड्यूल दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी 

पावरबैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 25W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन में S Pen का सपोर्ट दिया गया है। Samsung S21 स्मार्टफोन में चार्जर और वायर्ड हेडफोन नही दिया जाएगा। हालांकि USB-C केबल दी जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, जीपीएस, USB टाइप सी का सपोर्ट मिलेगा। फोन का डायमेंशन 165.1x75.6x8.9mm और वजन 229 ग्राम होगा। 

chat bot
आपका साथी