Samsung Galaxy S10 Lite का 512GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy S10 Lite हैंडसेट का 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 44999 रुपये है। फोटो साभार Samsung

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 02:12 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 02:12 PM (IST)
Samsung Galaxy S10 Lite का 512GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Samsung Galaxy S10 Lite का 512GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली, आइएएनएस। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने Galaxy S10 Lite हैंडसेट का 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 44,999 रुपये है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन का केवल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही भारत में उपलब्ध कराया था। लेकिन अब से यूजर्स इस दो वेरिएंट में ही खरीद पाएंगे। स्टोरेज वेरिएंट के अलावा सभी फीचर्स पहले जैसे ही होंगे। तो चलिए जानते हैं कि कब से इस फोन को यूजर्स खरीद पाएंगे।

Galaxy S10 Lite के 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की सेल: इस फोन की सेल 1 मार्च से सभी रिटेल स्टोर्स, Samsung Opera House, Samsung.com और सभी ई-कॉमर्स पोर्टल पर शुरू होगी। इसे प्रीज्म व्हाइट, प्रीज्म ब्लैक और प्रीज्म ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। कुछ चुनिंदा डिवाइसेज पर 3,000 रुपये का और कुछ पर 5,000 रुपये का बोनस डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है।

Galaxy S10 Lite के फीचर्स: इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस Infinity-O डिस्प्ले मौजूद है। फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 है। यह स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। एंड्रॉइड 10 पर आधारित यह फोन One UI 2.0 पर काम करता है। साथ ही 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर उपलब्ध कराया गया है। जानें यह फोन Galaxy Note 10 Lite से कितना अलग है।

chat bot
आपका साथी