RedmiBook 16, RedmiBook 14 II ने दी बाजार में दस्तक, जानें कीमत और फीचर्स

RedmiBook 16 और RedmiBook 14 II को 10th Gen Intel सीपीयू पर पेश किया गया है। इन लैपटॉप की शुरुआती कीमत लगभग 50200 रुपये है

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:57 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:57 PM (IST)
RedmiBook 16, RedmiBook 14 II ने दी बाजार में दस्तक, जानें कीमत और फीचर्स
RedmiBook 16, RedmiBook 14 II ने दी बाजार में दस्तक, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने अपने घरेलू बाजार चीन में दो नए लैपटॉप RedmiBook 16 और RedmiBook 14 II को लॉन्च किया है। ये दोनों ही लैपटॉप 10th Gen Intel सीपीयू पर पेश किए गए हैं और इनमें लेटेस्ट Nvidia GeForce MX350 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है जो कि ग्राफिक्स क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं। हालांकि, कंपनी ने भारत व अन्य देशों में इन लैपटॉप के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। 

RedmiBook 16 और RedmiBook 14 II की कीमत

RedmiBook 16 दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके एक वेरिएंट में Core i5, 16GB रैम और 512GB SSD दी गई है। इसकी कीमत CNY 4,999 यानि करीब 53,400 रुपये है। जबकि दूसरे वेरिएंट में 16GB रैम और 512GB SSD के साथ Core i7 दिया गया है और इस मॉडल की कीमत CNY 5,699 यानि करीब 60,900 रुपये है। 

वहीं RedmiBook 14 II को चार मॉडल में पेश किया गया है। इस लैपटॉप के एक मॉडल में Core i5, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 4699 Yuan यानि लगभग 50,000 रुपये है। 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 4999 Yuan यानि करीब 54,000 रुपये है। जबकि Core i7 के साथ पेश किए गए 8GB + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 5399 Yuan यानि करीब 58,000 रुपये और 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 5699 Yuan लगभग 60,000 रुपये है। ये दोनों ही लैपटॉप चीन में 15 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

RedmiBook 16, RedmiBook 14 II के स्पेसिफिकेशन्स

दोनों लैपटॉप में केवल स्क्रीन साइज का अंतर है बाकि सभी फीचर्स लगभग एक समान हैं। इन्हें 10th generation Core i7-1065G7 सीपीयू पर पेश किया गया है। इन सभी वेरिएंट में Nvidia GeForce MX350 जीपीयू का उपयोग किया गया है। पावर बैकअप के लिए इनमें 3,200MHz की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ड्यूल बैंड वाई-फाई 6 सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा ब्लूटूथ 5.1, दो यूएसबी टाइप सी पोर्ट, दो यूएसबी टाइप ए पोर्ट और एक एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। 

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी