48MP क्वाड कैमरे और 5000mAh बैटरी के साथ Redmi Note 10 लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 10 की पहली बिक्री 16 मार्च 2021 से शुरू होगी। ग्राहक फोन को Amazon के साथ ही Mi की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। फोन तीन कलर ऑप्शन विंटेज ब्रॉन्ज डॉर्क नाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 01:15 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 01:15 PM (IST)
48MP क्वाड कैमरे और 5000mAh बैटरी के साथ Redmi Note 10 लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Redmi note 10 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने बजट स्मार्टफोन Redmi Note 10 को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज में आएगा। फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। जबकि 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। फोन की पहली बिक्री 16 मार्च 2021 से शुरू होगी। ग्राहक फोन को Amazon के साथ ही Mi की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे।  फोन तीन कलर ऑप्शन Frost White, Aqua Green और Shadow Black कलर ऑप्शन में आएगा। 

The all-new #RedmiNote10 in all it's glory! The New #Champ10n!

👉 #48MP Quad Camera

👉 Super #AMOLED Display

👉 1100 nits of peak brightness

👉 #Snapdragon 678

👉 #33W Fast Charging

👉 #500mAh Battery & more!#RedmiNote #10on10 #ILoveRedmiNote

I ❤️ #Redmi #RedmiNote10Launch pic.twitter.com/pXhWpFTkxf— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) March 4, 2021

स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi Note 10 में 6.33 इंच सुपर एमोलेड FHD डिस्प्ले दी गई है। फोन 1100nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। फोन 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास  का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 678 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Adreno 612 GUP का सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 को सपोर्ट करेगा।

कैमरा और बैटरी 

Redmi Note 10 के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP Sony IMX582 है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लें, 2MP सुपर मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP AI कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। 

chat bot
आपका साथी