Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, कूलिंग सिस्टम के साथ दोनों में मिलेगा Snapdragon 888 प्रोसेसर

Nubia के दो गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro ने दस्तक दे दी है। इन दोनों स्मार्टफोन में ICE6.0 पावरफुल कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को दोनों में Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 02:06 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 02:06 PM (IST)
Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, कूलिंग सिस्टम के साथ दोनों में मिलेगा Snapdragon 888 प्रोसेसर
Red Magic 6 और Magic 6 Pro की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Nubia ने चीन में Red Magic 6 गेमिंग सीरीज से पर्दा उठा दिया है। इस सीरीज के तहत Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro स्मार्टफोन को चीनी इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उतारा गया है। दोनों स्मार्टफोन में पावरफुल कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसका नाम ICE6.0 है। इसके अलावा यूजर्स को दोनों हैंडसेट में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से...  

RedMagic 6 और Magic 6 Pro की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने RedMagic 6 और Magic 6 Pro स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। साथ ही दोनों हैंडसेट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टेरियो स्पीकर समेत तीन माइक्रोफोन मिलेंगे।

कैमरा सेक्शन

RedMagic 6 और Magic 6 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि इन दोनों के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

अन्य फीचर्स की बात करें तो RedMagic 6 और Magic 6 Pro में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा RedMagic 6 में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,050mAh की बैटरी मिलेगी, जबकि Magic 6 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग से लैस है। 

Red Magic 6 सीरीज की कीमत 

RedMagic 6 गेमिंग स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3,799 चीनी युआन (करीब 42,760 रुपये) है। यह डिवाइस ब्लैक और Pulse कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, दूसरी तरफ इसके अपग्रेडेड वर्जन RedMagic 6 Pro की कीमत 4399 चीनी युआन (करीब 49,150 रुपये) रखी गई है। कंपनी का कहना है कि दोनों डिवाइस को 16 मार्च के दिन ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।      

Red Magic 5S

बता दें कि कंपनी ने पिछले साल Red Magic 5S स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3799 चीनी युआन यानी करीब 40,630 रुपये है। Nubia Red Magic 5S को एंड्राइड 10 ओएस पर पेश किया गया है और यह Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन में 6.65 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्प्लिंग रेट के साथ आता है। इसमें GPU BOOST तकनीक का उपयोग किया गया है। साथ ही कंपनी का नया गेमिंग स्मार्टफोन मल्टी डायमेंशन कूलिंग सिस्टम ICE 4.0 के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को एयर कूलिंंग और लिक्विड कूलिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी