Realme Smart TV भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme TV की बिक्री 2 जून से शुरू होगी। ग्राहक इन्हें Realme.in फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। (फोटो साभार- Realme)

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 01:57 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 02:14 PM (IST)
Realme Smart TV भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Realme Smart TV भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज भारत में अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है। इसके तहत कंपनी ने दो  realme Smart TV को लॉन्च किया है। कंपनी ने दो साइज वेरिएंट 31 इंच और 43 इंच में अपनी स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। 32 इंच वाली स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रुपए है। जबकि 43 इंच वाली रियलमी टीवी की कीमत 21,999 रुपए है। इनकी बिक्री 2 जून से शुरू होगी। ग्राहक इन्हें Realme.in,फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।

इसके अलावा जल्द ही यह दोनों टीवी ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इन दोनों टीवी की खरीद पर ग्राहक को 6 माह तक फ्री YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही टीवी खरीद के लिए स्टैंडर्ड EMI ऑप्शन उपलब्ध रहेगा। कंपनी Realme Smart TV के पैनल पर एक साल की वारंटी देगी। रियलमी टीवी के आर्डर प्लेस के 48 घंटे के भीतर टीवी इंस्टालेशन सर्विस फ्री रहेगी।

Introducing #realmeSmartTV with Ultra-Bright LED Display, Bezel-Less Design & 24W Dolby Quad Stereo Speakers.

It comes in 32” and 43”.

Starting at ₹12,999 #RealPicture #RealSound

First Sale at 12 PM, 2nd June on https://t.co/n3vAbwM2m7" rel="nofollow & @Flipkart https://t.co/DlFGuSDOkP" rel="nofollow pic.twitter.com/Fl0DSrTBzY

— realme Link (@realmeLink) May 25, 2020

स्पेसिफिकेशन

Realme Smart TV में बेजेललेस एलईडी डिस्पले दिया गया है। 32 इंच वाली टीवी HD Ready और 43 इंच वाली टीवी फुलएचडी डिस्पले के साथ आएगी। इसमें Croma Boost Picture Engine दिया गया है, जो 400 nts अल्ट्रा ब्राइटनेस देगी। टीवी में MediaTek Quad-core प्रोसेसर दिया गया है, जो ARM Cortex-A53 CPU और Mali-470 MP3 GPU के साथ आएगा। यह दोनों टीवी एंड्राइड TV OS आधरित होंगी। स्टोरेज के लिए टीवी में एक जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही इसमें 24W क्वॉड स्पीकर Dolby Audio सिस्टम दिया गया है। यह एंड्राइड सर्टिफिकेट टीवी होगी, जो Google Assistant और Chromecast Build-in के साथ आएगी।  टीवी को थर्ड पार्टी डिवाइस US, HDMI और ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि टीवी में कई एक्साइटिंग फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने दावा कि Realme टीवी अपनी कैटेगरी में बेस्ट पिक्चर, बेस्ट साउंड क्वॉलिटी वाली साबित होगी। साथ ही ऐलान किया कि Realme टीवी Make in India बेस्ड होगी। कंपनी जल्द ही इनकी मैन्यूफैक्चरिंग भारत में शुरू करेगी। इसके  अलावा कंपनी ने साल 2020 तक 1000 डायरेक्ट जॉब जनरेट करने और 3.5 मिलियन मंथली प्रोडक्शन क्षमता हासिल करने का दावा किया। कंपनी ने कहा कि उसके 50 फीसदी से ज्यादा लोकल सप्लायर होंगे।

(Written By- Saurabh Verma)

chat bot
आपका साथी