Realme GT Neo 2T और Realme Q3s ने ग्लोबल बाजार में दी दस्तक, दोनों में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Realme GT Neo 2T और Realme Q3s स्मार्टफोन से पर्दा उठ गया है। इन दोनों में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को दोनों नए स्मार्टफोन में दमदार बैटरी का सपोर्ट मिलेगा जो फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 02:25 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 02:25 PM (IST)
Realme GT Neo 2T और Realme Q3s ने ग्लोबल बाजार में दी दस्तक, दोनों में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
Realme GT Neo 2T की यह फाइल फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने दो शानदार डिवाइस Realme GT Neo 2T और Realme Q3s को चीन में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरफुल बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा रियलमी जीटी निओ 2टी में यूजर्स को एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जबकि रियलमी क्यू3एस में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।

Realme GT Neo 2T के फीचर

रियलमी Realme GT Neo 2T स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 1200 AI प्रोसेसर और 12GB की रैम (7GB वर्चुअल रैम) दी है। इस डिवाइस 3D कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को रियलमी जीटी निओ 2टी स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

रियलमी जीटी निओ 2टी स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच रिस्पॉन्स 360Hz है। इसमें शानदार फोटो क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला सेंसर 64MP का है। जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।

Realme GT Neo 2T डॉल्बी एटमॉस और Hi-Res प्लेबैक सपोर्ट करता है। इस नए डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक, 5G, एनएफसी, जीपीएस, वाई-फाई, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme Q3s की स्पेसिफिकेशन

Realme Q3s स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड Realme UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,412 पिक्सल और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.8 प्रतिशत है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इस डिवाइस में क्वालकॉम की Snapdragon 778G चिपसेट, 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

रियलमी क्यू3एस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, मैक्रो लेंस और एक पोट्रेट लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा हैंडसेट में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को Realme Q3s स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Realme GT Neo 2T और Realme Q3s की कीमत

Realme GT Neo 2T 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत : 1,899 चीनी युआन यानी करीब 22,200 रुपये

Realme GT Neo 2T 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, कीमत : 2,099 चीनी युआन यानी करीब 24,600 रुपये

यह स्मार्टफोन व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है

Realme Q3s 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत : 1,499 चीनी युआन यानी करीब 17,600 रुपये

Realme Q3s 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत : 1,599 चीनी युआन यानी करीब 18,700 रुपये

Realme Q3s 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, कीमत : 1,999 चीनी युआन यानी करीब 23,400 रुपये

यह डिवाइस ब्लू और Nebula कलर ऑप्शन में उपलब्ध है

chat bot
आपका साथी