120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला Realme GT 5G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 5G स्मार्टफोन में 120Hz ​एमोले​ड डिस्प्ले दिया गया है और यह स्मार्टफोन Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में यूनिक डिजाइन के साथ ही 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह 12GB रैम के साथ आता है।

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 01:09 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:42 AM (IST)
120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला Realme GT 5G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह फोटो Realme की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme GT 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। साल 2021 में चीन में लॉन्च होने वाला यह कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। अपने यूनिक डिजाइन और आकर्षक फीचर्स को लेकर लॉन्च से पहले ही चर्चा में बना हुआ था। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले और 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फिलहाल इसे केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है और अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही Realme GT 5G ग्लोबल मार्केट में भी दस्तक दे सकता है। 

Realme GT 5G की कीमत और उपलब्धता

Realme GT 5G को चीन में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 2,799 यानि करीब 34,000 रुपये है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को CNY 3,299 यानि लगभग 37,000 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी सेल 10 मार्च को शुरू होगी। 

Realme GT 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 5G में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो कि पंच होल कटआउट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है। एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB रैम दी गई है और पावर बैकअप के लिए 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मौजूद है। फोन में ​ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यूजर्स 16MP के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी