Realme Dizo की दो स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, SpO2 सेंसर से हैं लैस, जानिए कीमत यहां

Realme Dizo Watch 2 और Realme Dizo Watch Pro ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। इन दोनों वॉच का डिजाइन आकर्षक है। Dizo Watch 2 में 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ Dizo Watch Pro में 1.75 इंच की स्क्रीन मिलेगी।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 05:50 PM (IST)
Realme Dizo की दो स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, SpO2 सेंसर से हैं लैस, जानिए कीमत यहां
Realme Dizo स्मार्टवॉच की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। रियलमी डिजो वॉच 2 (Realme Dizo Watch 2) और रियलमी डिजो वॉच प्रो (Realme Dizo Watch Pro) भारत में लॉन्च हो गई हैं। दोनों स्मार्टवॉच में SpO2 सेंसर दिया गया है। यूजर्स इसके जरिए ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों वॉच में टच-स्क्रीन डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी मिलेगी। चलिए जानते हैं Dizo Watch 2 और Dizo Watch Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Dizo Watch 2 और Dizo Watch Pro की कीमत

Realme Dizo Watch 2 की असल कीमत 2,999 रुपये है, लेकिन इसे स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत केवल 1,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ Dizo Watch Pro स्मार्टवॉच 4,999 रुपये की बजाय 4,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। वहीं, दोनों स्मार्टवॉच की बिक्री 22 सितंबर से फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।

Realme Dizo Watch 2 की स्पेसिफिकेशन

Realme Dizo Watch 2 स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की टच स्क्रीन है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसकी सुरक्षा के लिए 2.5D ग्लास दिया गया है। इसके साथ ही वॉच में 100 डायनेमिक वॉच फेस दिए गए हैं। इसके साथ ही यूजर अपनी तस्वीर को वॉच फेस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा रियलमी डिजो वॉच 2 में 15 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे, जिनमें साइकलिंग, वॉकिंग और रनिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं।

Realme Dizo Watch 2 स्मार्टवॉच हार्ट-रेट और ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करने में सक्षम है। इस वॉच में ब्रीथिंग और मेडिटेशन गाइड की सुविधा दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में वेदर, अलार्म, फाइंड फोन, कैमरा कंट्रोल और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर मिलेंगे।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Realme Dizo Watch 2 में 260mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देती है। इस स्मार्टवॉच को 5ATM की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यूजर इस वॉच का उपयोग पानी में कर सकते हैं।

Realme Dizo Watch Pro के फीचर

Realme Dizo Watch Pro स्मार्टवॉच 1.75 इंच के डिस्प्ले के साथ आती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें जीपीएस और ग्लोनेस दिया गया है। इसमें 100 वॉच फेस मिलेंगे। इसके अलावा रियलमी डिजो वॉच प्रो में 90 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। वहीं, यह स्मार्टवॉच हार्ट-रेट और SpO2 जैसे महत्वपूर्ण सेंसर से लैस है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Realme Dizo Watch Pro में sedentary समेत स्टॉपवॉच, कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, कैमरा कंट्रोल और वेदर फोरकास्ट की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही स्मार्टवॉच में 390mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देती है।

chat bot
आपका साथी