50MP कैमरे के साथ Realme C25Y लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और अन्य डिटेल

Realme C25Y Launch फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन Unisoc प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। Realme C25Y स्मार्टफोन को ग्लेशियर ब्लू और मेटल ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा। Realme C25Y स्मार्टफोन की टक्कर Poco M3 Samsung Galaxy F22 से होगी।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:06 PM (IST)
50MP कैमरे के साथ Realme C25Y लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और अन्य डिटेल
यह Realme C25Y स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme C25Y Launch: Reame ने अपनी C-सीरीज के स्मार्टफोन Realme C25Y को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB रैम+64GB और 4GB+128GB में आएगा। फोन में एक्स्ट्रा स्टोरेज के तौर पर 256GB माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन Unisoc प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। Realme C25Y स्मार्टफोन को ग्लेशियर ब्लू और मेटल ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा। Realme C25Y स्मार्टफोन की टक्कर Poco M3, Samsung Galaxy F22 से होगी।

कीमत और ऑफर्स 

Realme C25Y स्मार्टफोन के 4GB रैम+64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन की प्री-बुकिंग 20 सितंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Realme C25Y स्मार्टफोन की बिक्री 27 सितंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। साथ ही Realme.com और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। 

Realme C25Y के स्पेसिफिकेशन्स

Realme C25Y स्मार्टफोन में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 20:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो, 60Hz रिफ्रेस्ड रेट और 1600/720 पिक्सल रेजॉल्यूशन का सपोर्ट दिया गया है। फोन में स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.7 फीसदी होगा। Realme C25Y स्मार्टफोन Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI पर काम करेगा।

कैमरा 

फोटोग्राफी के लिए Realme C25Y स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके अलावा 2MP पोर्ट्रेट लेंस, 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। जबकि फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। जिसका अपर्चर f/2.0 होगा। पावर बैकअप के लिए Realme C25Y स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

ये भी पढ़ें-  Cheapest iphone 13: दुनिया के वो देश, जहां भारत से सस्ता मिल रहा iPhone 13, देखे लिस्ट BSNL Best Plan: 365 दिनों की अधिकतम वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 3GB डेटा प्लान, कीमत 500 रुपये से कम

chat bot
आपका साथी