ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme C21, जानें कीमत

लंबे समय से चर्चा में बना Realme C21 आखिरकार लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 12:00 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 12:00 PM (IST)
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme C21, जानें कीमत
Realme C21 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने C-सीरीज के नए डिवाइस Realme C21 को मलेशिया में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme C21 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा नए हैंडसेट के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर सहित वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। आइए जानते हैं Realme C21 की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...

Realme C21 की स्पेसिफिकेशन

Realme C21 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।      

कैमरा सेक्शन

कंपनी ने Realme C21 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का मोनोक्रोम लेंस है। इसके अलावा डिवाइस के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

बैटरी और कनेक्टिविटी

Realme C21 में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसे 10W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ वर्जन 5 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

Realme C21 की कीमत

Realme C21 स्मार्टफोन क्रोस ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन की कीमत MYR 499 (करीब 8,900 रुपये) है। इस कीमत में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि रियलमी सी21 को कब तक पेश किया जाएगा।  

Realme C12

बता दें कि रियलमी ने पिछले साल C-सीरीज के Realme C12 को भारतीय बाजार में उतारा था। इस फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। Realme C12 में 6.5 इंच का मिनी ड्रॉप एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 1600 x 720 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है।

इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और 88.7 का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है। सिक्योरिटी के लिए इसमें यूजर्स को रियर फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी। यह स्मार्टफोन 2.3GHz Octa-Core MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर करता है और यूजर्स इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके एक्सपेंड कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी