Realme C12 भारत से पहले इस देश में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Realme ने C सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C12 को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है (फोटो साभार Realme Indonesia)

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:07 PM (IST)
Realme C12 भारत से पहले इस देश में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Realme C12 भारत से पहले इस देश में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme C12 स्मार्टफोन 18 अगस्त को भारत में लॉन्च होने वाला है, लेकिन कंपनी ने इससे पहले ही इस डिवाइस को इंडोनेशिया में पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच के साथ बैकपैनल में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 6,000mAh की बैटरी और मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। तो आइए जानते हैं रियलमी सी12 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Realme C12 की कीमत

Realme C12 के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत IDR 1,899,000 (करीब 10,000 रुपए) है। इस स्मार्टफोन को Marine ब्लू और कोरल रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, इस स्मार्टफोन की बिक्री की जानकारी नहीं मिली है।

Realme C12 की स्पेसिफिकेशन

Realme C12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी UI पर काम करता है। 

Realme C12 का कैमरा

कैमरे की बात करें तो Realme C12 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मोनोक्रोम लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme C12 की बैटरी

Realme C12 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, 3.5 हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 209 ग्राम है।

Realme C11

आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Realme C11 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो जी35, 13+2MP कैमरा, 5MP का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस है।

(Written By- Ajay Verma)

chat bot
आपका साथी