6000mAh मेगा बैटरी पैक के साथ 18 अगस्त को भारत में दस्तक देगा Realme C12 और Realme C15 स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

Realme C15 स्मार्टफोन 3GB और 64GB स्टोरेज और 4GB रैम 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। यह कंपनी की बजट कैटेगरी का स्मार्टफोन होगा।

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:42 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:12 AM (IST)
6000mAh मेगा बैटरी पैक के साथ 18 अगस्त को भारत में दस्तक देगा Realme C12 और Realme C15 स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन्स
6000mAh मेगा बैटरी पैक के साथ 18 अगस्त को भारत में दस्तक देगा Realme C12 और Realme C15 स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme भारत में दो नए स्मार्टफोन Realme C12 और Realme C15 लॉन्च करने जा रहा है। इन दोनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 18 अगस्त की दोपहर 12.30 बजे होगी। Realme की तरफ से लॉन्च का मीडिया इनविटेशन भेज दिया गया है। कंपनी ने कंफर्म किया कि दोनों नए स्मार्टफोन में 6000mAh का मेगा पावर पैक दिया जाएगा। हालांकि Realme C15 स्मार्टफोन के साथ 18W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। वही Realme C12 के साथ 10W का चार्जर मिलेगा।

Realme C12 और Realme C15 स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter, Facebook और YouTube पर लाइव देख जा सकेगा। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नही किया है। लेकिन इनता जरूर है कि दोनों स्मार्टफोन बजट कैटेगरी में आएंगे। वही अगर स्टोरेज ऑप्शन की बात करें, तो Realme C15 स्मार्टफोन 3GB और 64GB स्टोरेज और 4GB रैम 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Realme C12 और Realme C15 स्मार्टफोन 6.52 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रेजोल्यूशन 1600/720 पिक्सल होगा। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। वही प्रोसेसर के तौर पर दोनों डिवाइस में Octa-Core MediaTek Helio G35 का इस्तेमाल किया जा सकता है।Realme C15 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित होगा. Realme C15 स्मार्टफोन 13MP प्राइमरी लेंस दिया जाएगा, जिसका अपर्चर f/2.2 होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP रेट्रो सेंसर और 2MP मोनो लेंस दिया जाएगा। वही सेल्फी के लिए 8MP कैमरा दिया जा सकता है,  जिसका अपर्चर f/2.0 होगा। Realme C12 स्मार्टफोन के कैमरा डिटेल के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नही दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.0, 4G, GPS, GLonass और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। 

Written By (Saurabh Verma)

chat bot
आपका साथी