Realme Band 2 भारत में हुआ लॉन्च, 90 स्पोर्ट्स मोड के साथ मिलेगी 12 दिन की बैटरी लाइफ

Realme ने Realme Band 2 से पर्दा उठा दिया है। इस फिटनेस बैंड की भारत में कीमत 3 हजार रुपये से कम है। इस फिटनेस बैंड में बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही यूजर्स को रियलमी के फिटनेस बैंड में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:33 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:33 PM (IST)
Realme Band 2 भारत में हुआ लॉन्च, 90 स्पोर्ट्स मोड के साथ मिलेगी 12 दिन की बैटरी लाइफ
Realme Band 2 की फाइल फोटो कंपनी की साइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। रियलमी बैंड 2 (Realme Band 2) भारत में लॉन्च हो गया है। यह फिटनेस बैंड SpO2 सेंसर के साथ आता है। यूजर्स इसकी मदद से ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा को मॉनिटर कर सकते हैं। इस बैंड में पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी बैंड की तुलना में बड़ा टच डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा रियलमी बैंड 2 में 90 स्पोर्ट्स मोड समेत जंबो बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 12 दिन का बैकअप देती है।

Realme Band 2 की स्पेसिफिकेशन

रियलमी बैंड 2 1.4 इंच के टच डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 167x320 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इस फिटनेस बैंड में 50 डायल फेस समेत कस्टामाइज डायल फेस की सुविधा दी गई है। यूजर्स इसके जरिए अपनी तस्वीर का इस्तेमाल डायल फेस के रूप में कर सकते हैं।

GH3011 सेंसर से है लैस

रियलमी बैंड 2 GH3011 सेंसर से लैस है। यह सेंसर 24 घंटे लगातार यूजर के हार्ट-रेट को मॉनिटर करता है। इसकी खूबी है कि यह यूजर की हार्ट-रेट सेव जोन से ऊपर जाने पर तुरंत अलर्ट करता है। इसके अलावा यूजर्स को फिटनेस बैंड में SpO2 सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। इसके जरिए ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर किया जा सकता है।

मिलेंगे 90 स्पोर्ट्स मोड

कंपनी ने फिटनेस लवर्स को ध्यान में रखकर रियलमी बैंड 2 में 90 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। इसमें क्रिकेट, हाइकिंग, रनिंग और वॉकिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। इसके अलावा स्मार्ट बैंड में ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मिलेगा।

Realme Band 2 की बैटरी

रियलमी बैंड 2 में 204mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 12 दिन का बैकअप देती है। इसका साइज 259.8x24.6x12.1mm और वजन 27.3 ग्राम है।

Realme Band 2 की कीमत

Realme Band 2 की कीमत 2,999 रुपये है। यह स्मार्ट बैंड केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फिटनेस बैंड को 27 सितंबर से Flipkart, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी