16ंंMP पॉपअप सेल्फी कैमरे के साथ Redmi K30 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Redmi K30 Ultra फोन को Xiaomi कंपनी के 10 साल पूरे होने के मौके पर लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को चार स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है।

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 07:13 AM (IST)
16ंंMP पॉपअप सेल्फी कैमरे के साथ Redmi K30 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
16ंंMP पॉपअप सेल्फी कैमरे के साथ Redmi K30 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने 10 साल पूरे होने के मौके पर Redmi K30 Ultra स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। Redmi K30 Ultra स्मार्टफोन को चार वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस वैरिएंट 6GB रैम 128GB स्टोरेज की कीमत 1999 युआन (करीब 21,000 रुपए) है। वही 8GB रैम 128GB स्टोरेज वैरिएंट 2199 युआन (करीब 23 हजार रुपए) में उपलब्ध रहेगा और 8GBGB रैम 256GB स्टोरेज वैरिएंट 2499 युआन (करीब 27 हजार रुपए) में आएगा, जबकि 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट को करीब 29 हजार भारतीय रुपए में खरीद पाएंगे। 

स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi K30 Ultra स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Samsung का सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया है। डिस्पले का रेजोल्यूशन फुल एचडी प्लस होगा, जो 120Hz फ्रेम रेट ऑप्शन के साथ आएगा। डिस्पले की पीक ब्राइटनेस 1200nits होगी। अगर परफॉर्मेंस की बात करें, तो फोन में Mediatek Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया गया है, जो 5G सपोर्ट के साथ आएगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Redmi K30 Ultra स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आएगा। इसके अलावा 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5MP टेली फोटो लेंस और एक माइक्रो लेंस दिया जाएगा। इसके अलावा फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का पॉपअप कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस 4500mAh की बैटरी पैक के साथ आएगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।  

Written By (Saurabh Verma)

chat bot
आपका साथी