6000mAh बैटरी और 64MP क्वॉड कैमरे के साथ POCO X3 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

POCO X3 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Shadow Gray और Cobalt Blue में पेश किया गया है। फोन की बिक्री 29 सितंबर 2020 की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक POCO X3 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद पाएंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 12:53 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 12:53 PM (IST)
6000mAh बैटरी और 64MP क्वॉड कैमरे के साथ POCO X3  भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह POCO X3 की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. स्मार्टफोन ब्रांड POCO की तरफ से गेमिंग स्मार्टफोन POCO X3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। POCO X3 स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके 6GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,499 रुपये में आएगा, जबकि कंपनी की तरफ से 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में पेश किया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन Shadow Gray और Cobalt Blue में आएगा। फोन की बिक्री 29 सितंबर 2020 की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद पाएंगे। 

स्पेसिफिकेशन्स 

Poco X3 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास5 का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन की डिस्पले 2340×1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश्ड रेड को सपोर्ट करेगी, जो गेमिंग के लिहाज से काफी शानदार रहेगा। Poco X3 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ आता है।

कैमरा 

अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो POCO X3 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP वाला Sony IMX 682 होगा। इसके अलावा 13MP वाला 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP टेलीमाइक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा। वही फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP इन-स्क्रीन कैमरा दिया गया है। 

 बैटरी 

Poco X3 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W MMT फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कंपनी के दावे के मुताबिक फोन को सिंगल चार्जिंग में दो दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। Poco X3 स्मार्टफोन P2i splash और डस्ट रजिस्टेंट कोटिंग दी गई है। फोन में गेमर के लिए Turbo 3.0 सपोर्ट दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी