POCO M3 स्मार्टफोन लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मिलेगा 6000mAh बैटरी का सपोर्ट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

फोन को स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत 20 डॉलर (करीब 1500 रुपये) के डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। फोन 27 नवंबर से ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। हालांकि POCO M3 स्मार्टफोन की भारत में कब लॉन्चिंग होगी। फिलहाल इसके बारे में कोई खुलासा नही किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:50 AM (IST)
POCO M3 स्मार्टफोन लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मिलेगा 6000mAh बैटरी का सपोर्ट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह POCO M3 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. POCO के लेटेस्ट स्मार्टफोन POCO M3 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 4GB रैम 128GB स्टोरेज में आएगा। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 149 डॉलर (करीब 11,042 रुपये) में आएगा। वही 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 169 डॉलर (करीब 12,524 रुपये) में आएगा।

डिस्काउंट ऑफर 

फोन को स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत 20 डॉलर (करीब 1500 रुपये) के डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। फोन 27 नवंबर से ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। हालांकि POCO M3 स्मार्टफोन की भारत में कब लॉन्चिंग होगी। फिलहाल इसके बारे में कोई खुलासा नही किया गया है। फोन ब्लू, ब्लैक, येलो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। 

POCO M3 स्पेसिफिकेशन्स 

POCO M3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन की डिस्प्ले वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आएगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ Adreno 610 GPU का सपोर्ट मिलेगा। POCO M3 स्मार्टफोन गूगल के एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड MIUI पर काम करेगा। फोन में पावरबैकअप के लिए 6,000mAh का सपोर्ट दिया गया है। फोन को 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। POCO M3 स्मार्टफोन को OnePlus 8T Cyberpunk 2077 स्पेशल एडिशन की तरह डिजाइन किया गया है। फोन में ड्यूल टोन फिनिश और POCO ब्रांडिंग कैमरा के साथ आएगा। 

With early bird price starting at 129 USD!#POCOM3 is indeed much #MoreThanYouExpect!

Add POCO M3 to your cart right now!— POCO (@POCOGlobal) November 24, 2020

कैमरा 

अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो POCO M3 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। वहीं 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए 8MP का सपोर्ट मिलेगा। 

chat bot
आपका साथी