5000mAh बैटरी और 48MP AI ट्रिपल कैमरे के साथ Oppo A74 5G लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A74 Launched in India Oppo A74 5G एक 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 2.1 Gbps की अधिकतम डाउनलोडिंग स्पीड मिलेगी। जबकि अधिकतम अपलोडिंग स्पीड् 245 Mbps होगी।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:41 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:41 PM (IST)
5000mAh बैटरी और 48MP AI ट्रिपल कैमरे के साथ Oppo A74 5G लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Oppo A74 5G की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo A74 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करग दिया गया है। इसकी शरुआती कीमत 17,990 रुपये है। फोन सिंगल वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में आएगा। फोन की बिक्री 26 अप्रैल 2021 से शुरू होगी। इसकी ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकेगा। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इसमें 90Hz Hyper color स्क्रीन, 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा। फोन दो कलर ऑप्शन फ्ल्यूड ब्लैक और फैनटॉस्टिक पर्पल कलर ऑप्शन में आएगा। यह एक 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है इस स्मार्टफोन में  ग्राहकों को 2.1 Gbps की अधिकतम डाउनलोडिंग स्पीड मिलेगी। जबकि अधिकतम अपलोडिंग स्पीड् 245 Mbps होगी। 

लॉन्च ऑफर 

लॉन्च ऑफर के तहत Oppo A74 5G स्मार्टफोन को 10 फीसदी इस्टैंट डिस्काउंट पर कुछ चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदा जा सकेगा। साथ ही स्मार्टफोन को EMI ऑप्शन पर खरीदने का विकल्प होगा। फोन के साथ Oppo Enco W11 को 1,299 रुपये और Oppo Band को 2,499 में खरीदा जा सकेगा। जबकि Oppo W31 को 2,499 रुपये में खरीद पाएंगे। कंपनी ऑफलाइन मोड से फोन खरीदने पर 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर करेगी। HDFC बैंक, Standard Chartered, Kotak Mahindra बैंक, Bank of Baroda के कार्ड से फोन खरीदने पर 5 फीसदी की छूट दी जा रही है।  

Oppo A74 5G के स्पेसफिकेशन्स 

Oppo A74 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 480 5G SoC के साथ आता है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करेगा। Oppo A74 5G ड्यूल सिम (नैनो) के साथ आएगा। फोन में 6.5 इंच की FHD LCD डिस्प्ले मिलेगी। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। साथ ही यूजर्स को डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमार 48MP AI होगा। इसके अलावा 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। जिसे 18वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन को सिंगल चार्ज में पूरे दिन तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, USB टाइप-सी और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलेगा। 

chat bot
आपका साथी