Oppo A56 5G लॉन्च, मिलेगी 5000mAh बैटरी और 6GB रैम सपोर्ट, जानिए कीमत और फीचर्स

Oppo A56 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन क्लाउड स्मोक ब्लू सॉफ्ट फॉग ब्लैक और विंड चाइम पर्पल के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 4000mAh से ज्यादा की बैटरी और दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में कुल तीन कैमरे मिलेंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:50 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 12:05 PM (IST)
Oppo A56 5G लॉन्च, मिलेगी 5000mAh बैटरी और 6GB  रैम सपोर्ट, जानिए कीमत और फीचर्स
Oppo A56 5G स्मार्टफोन की यह है फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo A56 5G स्मार्टफोन ने चीन के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में दस्तक दे दी है। यह हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच है। इस फोन में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा यूजर्स ओप्पो के नए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं Oppo A56 5G स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से...

Oppo A56 5G की कीमत

ओप्पो ए56 5जी स्मार्टफोन की कीमत 1,599 चीनी युआन यानी करीब 18,800 रुपये है। इस कीमत में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह डिवाइस क्लाउड स्मोक ब्लू, सॉफ्ट फॉग ब्लैक और विंड चाइम पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस नए स्मार्टफोन को कब तक भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।

Oppo A56 5G की स्पेसिफिकेशन

Oppo A56 5G स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड ColorOS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 480 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.7 प्रतिशत है। इस फोन की स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा यूजर्स को ओप्पो ए56 5जी स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

Oppo A56 5G का कैमरा

Oppo A56 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का पोट्रेट लेंस है। जबकि फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। इसका कैमरा नाइट सीन मोड, पोट्रेट, स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स जैसे फीचर सपोर्ट करता है।

Oppo A56 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी

Oppo A56 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा नए हैंडसेट में डुअल-सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। इस फोन का वजन 189.5 ग्राम है।

chat bot
आपका साथी