50MP AI ट्रिपल कैमरे के साथ OnePlus Nord 2 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord 2 5G Launch फोन भारत में 27999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। भारत में फोन की बिक्री 26 जुलाई से शुरू होगी। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा। फोन Gray Siera Blue Haze और Green Woods कलर ऑप्शन में आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 08:19 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:07 AM (IST)
50MP AI ट्रिपल कैमरे के साथ OnePlus Nord 2 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह OnePlus Nord 2 5G की फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन का इंतजार खत्म हो गया है। फोन को एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन 6GB+128GB, 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन भारत में 27,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन Gray Siera, Blue Haze और Green Woods कलर ऑप्शन में आएगा। भारत में फोन की अर्ली बिक्री 26 जुलाई से शुरू होगी। हालांकि इसे OnePlus.in और OnePlus एक्सपीरिएंस स्टोर के Red Club मेंबर्स के साथ Amazon Prime मेंबर्स एक्सेस कर पाएंगे। जबकि फोन को ओपन सेल PrimeDay2021 सेल में 28 जुलाई से शुरू होगी। OnePlus Nord 2 5G को HDFC कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी। साथ ही फोन को EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा। OnePlus Nord 2 5G की खरीद पर Spotify का तीम माह का फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 

OnePlus Nord 2 5G की कीमत 6GB+128GB - 27,999 रुपये 8GB+128GB - 29,999 रुपये 12GB+256GB - 34,999 रुपये

OnePlus Nord 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच Fluid एमोलेड FH+ डिस्पले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। फोन एंड्राइड 11.3 बेस्ड Oxygen OS पर काम करेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimenstiy 1200 AI का सपोर्ट दिया गया है। फोन में अल्ट्रा फास्ट GPU का सपोर्ट दिया गया है। फोन 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा और कनेक्टिविटी 

फोन ड्यूल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है। OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन में 50MP AI OIS IMX766 ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिससे 30fps पर 4k वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकेगा। इसके अलावा फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP Sony IMX615 कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4500mAh ड्यूल सेल बैटरी दिया गया है, जिसे 65W Wrap चार्जर का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन को 15 दिन की चार्जिंग में दिनभर आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में Haptics 2.0, Wifi-6 का सपोर्ट दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आता है। OnePlus Nord 2 5G को 2 मेजर एंड्राइड अपेडट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपेडट्स मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी