Nokia XR20 rugged phone से उठा पर्दा, 4,630mAh की बैटरी के साथ मिलेगा Gorilla Glass Victus

Nokia XR20 rugged phone से पर्दा उठ गया है। यह स्मार्टफोन स्क्रेच पेट टेम्परेचर वॉटर और ड्रॉप रसिस्टेंट है। इस स्मार्टफोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 12:18 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 12:18 PM (IST)
Nokia XR20 rugged phone से उठा पर्दा, 4,630mAh की बैटरी के साथ मिलेगा Gorilla Glass Victus
Nokia XR20 rugged phone की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) का शानदार स्मार्टफोन नोकिया एक्सआर 20 रग्ड (Nokia XR20 rugged) ग्लोबली लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन स्क्रेच, पेट, टेम्परेचर, वॉटर और ड्रॉप रसिस्टेंट है। इस स्मार्टफोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को Nokia XR20 rugged स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरा मिलेगा।

Nokia XR20 स्पेसिफिकेशन

Nokia XR20 स्मार्टफोन 6.67 इंच के एफएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में Snapdragon 480 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।

Nokia XR20 का कैमरा

Nokia XR20 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि इसमें दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा ZEISS ऑप्टिक्स, एक्शन कैम मोड, नाइट मोड और सिनेमा मोड जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।

Nokia XR20 की बैटरी और कनेक्टिविटी

Nokia XR20 स्मार्टफोन 4,630mAh की बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 18वॉट वायर फास्ट चार्जिंग और 15वॉट वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Nokia XR20 की कीमत

Nokia XR20 स्मार्टफोन की कीमत 550 USD यानी करीब 40,900 रुपये है। इस कीमत में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह स्मार्टफोन अल्ट्रा ब्लू और ग्रेनाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस फोन को कब तक भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

chat bot
आपका साथी