Nokia 5.1 Plus 10999 रुपये में हुआ लॉन्च, 1 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध

Nokia 5.1 Plus के लिए प्री-बुकिंग्स फ्लिपकार्ट और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो चुकी हैं। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Redmi Y2 से होगी

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 02:05 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 06:57 PM (IST)
Nokia 5.1 Plus 10999 रुपये में हुआ लॉन्च, 1 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध
Nokia 5.1 Plus 10999 रुपये में हुआ लॉन्च, 1 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। HMD ग्लोबल ने आधिरकारिक तौर पर Nokia 5.1 Plus की कीमत की घोषणा कर दी है। यह मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इसे 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 1 अक्टूबर से एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। इसके अलावा Nokia 5.1 Plus को नोकिया के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। फोन के लिए प्री-बुकिंग्स फ्लिपकार्ट और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो चुकी हैं। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Redmi Y2 से होगी।

Nokia 5.1 Plus के लॉन्च ऑफर्स:

Nokia 5.1 Plus के साथ एयरटेल यूजर्स को 1800 रुपये तक का कैशबैक और 240 जीबी डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर तब वैध होगा जब यूजर्स 199 रुपये, 249 रुपये और 448 रुपये से रिचार्ज करेंगे। यह ऑफर केवल एयरटेल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही वैध है। इसे दो कलर ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस मिडनाइट ब्लू में खरीदा जा सकेगा।

Nokia 5.1 Plus के फीचर्स:

Nokia 5.1 Plus का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। इसमें 5.8 इंच एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1570 X 720 है। इस फोन में यूजर्स को गेमिंग और व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसका सरफेस एरिया 90 फीसद है। इसमें 4 बड़े कोर्स और 4 छोटे कोर्स के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉइड वन पर आधारित है। इस फोन को 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा 32 और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज गई है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

Redmi Y2 की कीमत और फीचर्स:

इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू है। इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720X1440 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर MIUI 9.5 की स्कीन दी गई है।

यह भी पढ़ें:

शाओमी Mi Band 3 भारत में 27 सितंबर को होगा लॉन्च, iVoomi के फिटनेस बैंड से होगा मुकाबला

5000mAh बैटरी से लैस Motorola One Power भारत में लॉन्च, कीमत 15999 रुपये

जियो ने एयरटेल को छोड़ा पीछे, नए iPhones के लिए सबसे पहले लाया eSIM सपोर्ट

chat bot
आपका साथी