24 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ Noise Buds VS303 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Noise Buds VS303 TWS इयरबड्स में 13mm ड्राइवर का सपोर्ट दिया गया है। इसे सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक और केस चार्जिंग के साथ 24 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इयरबड्स USB Type-C केबल सपोर्ट के साथ आएाग।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:09 PM (IST)
24 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ Noise Buds VS303 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Noise Buds की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Noise Buds VS303 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह इयरबड्स 24 घंटों के प्लेबैक टाइम के साथ आएगा। इयरबड्स में 13mm ड्राइवर, टच कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। Noise Buds VS303 में एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इयरबड्स 1.5 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। TWS इयरफोन्स में Noise के इन-हाउस Hyper Sync टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिससे इयरबड्स में दमदार साउंड और वॉइस क्लैरिटी मिलती है। Noise Buds VS303 TWS इयरफोन्स को ब्लूटूथ v5 कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है।

Noise Buds VS303 की कीमत और उपलब्धता

Noise Buds VS303 को भारत में 1,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। Noise TWS इयरफोन्स बिक्री के लिए Noise वेबसाइट और Amazon पर उपलब्ध रहेंगे। इयरबड्स को जेट ब्लैक और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 21 सितंबर से शुरू होगी। जबकि प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो जाएगी। Amazon पर Noise Buds VS303 को HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड से 5 फीसदी छूट पर खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स 

Noise Buds VS303 TWS इयरबड्स में 13mm ड्राइवर का सपोर्ट दिया गया है। इसे सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक और केस चार्जिंग के साथ 24 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इयरबड्स USB Type-C केबल सपोर्ट के साथ आएाग। TWS इयरबड्स में ब्लूटू v5 कनेक्टिविटी और AAC सपोर्ट और SBC ब्लूटूथ codecs के साथ पेश किया जा सकता है। Noise Buds VS303 को एंड्राइड और iOS स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। यह Google Assistant और Siri वॉइस असिस्टेंस सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें टच कंट्रोल के तौर पर कॉलिंग, म्यूजिक और वॉल्यूम का सपोर्ट दिया जाएगा। इसका वजन 42.8 ग्राम है जबकि प्रत्येक इयरबड्स का वजन 4.3 ग्राम है।

chat bot
आपका साथी