नई Apple TV 4K लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नये रिमोट को अपडेटेड Apple TV 4K बॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर के साथ हाई फ्रेम रेट HDR कंटेंट का सपोर्ट मिलेगा। नये Apple TV रिमोट में Siri का सपोर्ट दिया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:38 AM (IST)
नई Apple TV 4K लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Apple TV की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple की तरफ से रिफ्रेश्ड Apple TV 4K रिमोट लॉन्च किया गया है। इसकी डिजाइन पूरी तरह फ्रेस है। इसमें नया नेविगेशन और पावर बटन दिया गया है। जिसकी मदद से टीवी को टर्न ऑन और टर्न ऑफ किया जा सकता है। इसे रिसाइकिल्ड एल्यूमिनियम की मदद से बनाया गया है। नये रिमोट को अपडेटेड Apple TV 4K बॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर के साथ हाई फ्रेम रेट HDR कंटेंट का सपोर्ट मिलेगा। नये Apple TV रिमोट में Siri का सपोर्ट दिया गया है। मतलब बोलकर टीवी पर डिजिटल कंटेंट को देखा जा सकेगा। बता दें कि Apple TV के पुराने रिमोट को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में Apple की तरफ से बिल्कुल रिफ्रेश्ड रिमोट पेश किया गया है, जो कई नये कमाल के फीचर्स के साथ आता है। 

Apple TV 4K बॉक्स और रिमोट की कीमत  

ग्राहक Apple TV के रिमोट को एक यूनिवर्सनल रिमोट या फिर एक ऐप की मदद से अपने फोन से सेट-अप बॉक्स को कंट्रोल कर पाएंगे।  लेकिन जिन ग्राहकों को बेहतर रिमोट चाहिए, उसके लिए एक सॉल्यूशन है। दरअसल नये रिमोट को नये Apple TV 4K के साथ दिया जा रहा है। इसमें सेटअप बॉक्स की कीमत 179 डॉलर (करीब 13,000 रुपये) है। यह कीमत 32GB मॉडल के लिए है। जबकि इसके 64GB मॉडल के लिए ग्राहकों को 199 डॉलर (15,000 रुपये) देना होगा। ग्राहक इसे 30 अप्रैल से प्री-आर्डर कर पाएंगे और इसे मई के दूसरे हॉफ में रिलीज किया जा सकता है। अगर आप केवल नया रिमोट खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अलग से 59 डॉलर (4,450 रुपये) देने होंगे। नया रिमोट पिछले Apple TV 4K और Apple TV HD सेटअप बॉक्स को सपोर्ट करेंगा। 

chat bot
आपका साथी