Motorola का किफायती 5G स्मार्टफोन Edge S हुआ लॉन्च, Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ मिलेगी 5,000mAh की बैटरी

Motorola का किफायती 5G स्मार्टफोन Motorola Edge S लॉन्च हो गया है। यह दुनिया का पहला डिवाइस है जिसमें Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। अन्य फीचर की बात करें तो यूजर्स को इसमें 5000mAh की बैटरी और कुल छह कैमरे मिलेंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 09:36 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 09:36 AM (IST)
Motorola का किफायती 5G स्मार्टफोन Edge S हुआ लॉन्च, Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ मिलेगी 5,000mAh की बैटरी
Motorola Edge S स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Motorola ने अपना किफायती 5G डिवाइस Motorola Edge S चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी आकर्षक है और यह दुनिया का पहला हैंडसेट है, जिसमें Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कुल छह कैमरे के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं Motorola Edge S की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...

Motorola Edge S की स्पेसिफिकेशन

Motorola Edge S स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर आधारित MyUI आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 870 प्रोसेसर मिलेगा। 

कैमरा की बात करें तो मोटोरोला ने Motorola Edge S में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और टाइम ऑफ लाइट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16MP + 8MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Motorola Edge S की बैटरी और कनेक्टिविटी

Motorola Edge S स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W टर्बो चार्जिंग से लैस है। इसके साथ ही डिवाइस में 5G, डुअल 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 215 ग्राम है। 

Motorola Edge S की कीमत 

Motorola Edge S स्मार्टफोन 6GB रैम +128GB स्टोरेज, 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश: 1999 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये), 2399 चीनी युआन (करीब 27,100 रुपये) और 2799 चीनी युआन (करीब 31,600 रुपये) है। वहीं, यह हैंडसेट व्हाइट और Emerald ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा। 

Moto G 5G 

बता दें कि मोटोरोला ने इससे पहले भारत में Moto G 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये है। Moto G 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस LTPS डिस्प्ले है। इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह हैंडसेट एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए Moto G 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी