Moto G7 Power 5000 एमएएच बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola ने दावा किया है कि Moto G7 Power 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:01 AM (IST)
Moto G7 Power 5000 एमएएच बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Moto G7 Power 5000 एमएएच बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने भारत में Moto G7 Power हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन को सबसे पहले ब्राजील में पेश किया गया था। इस फोन के साथ Moto G7, Moto G7 Plus और Moto G7 Play को भी लॉन्च किया गया था। अन्य फोन्स को भारतीय मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। Motorola ने दावा किया है कि Moto G7 Power 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Moto G7 Power की कीमत और उपलब्धता:

Moto G7 Power को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इस फोन को सेरामिक ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Moto G7 Power के फीचर्स:

इसमें 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच बैटरी की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी यह 55 घंटे तक चलने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है।

Moto G7: इसमें 6.24 इंच का फुल-एचडी+ मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2270 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है।

अन्य फोन्स की फीचर्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

Jio डाटा बूस्टर रिचार्ज पैक्स 11 रुपये से शुरू, खत्म होगी दैनिक डाटा की टेंशन

Paytm और Google Pay के जरिए आप इस तरह कर पाएंगे शहीदों के परिवार की मदद

पुलवामा अटैक के बाद WhatApp ग्रुप्स पर शेयर की जा रहीं फेक न्यूज समेत कई अन्य मैसेजेज  

chat bot
आपका साथी