बजट रेंज में Moto G Fast और Moto E (2020) हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Moto G Fast और Moto E (2020) में यूजर्स को मोटो डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा एंड्राइड 10 पर पेश किए गए इन फोन्स में 3GB रैम दी गई है

By Renu YadavEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:58 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:58 AM (IST)
बजट रेंज में Moto G Fast और Moto E (2020) हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
बजट रेंज में Moto G Fast और Moto E (2020) हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola के अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G Fast को लेकर काफी समय लीक्स व खुलासे सामने आ रहे थे। वहीं अब कंपनी ने आधिकारित तौर पर इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने Moto E का अपग्रेड वर्जन Moto E (2020) भी बाजार में उतारा है। एंड्राइड 10 पर पेश किए गए इन दोनों फोन्स में Moto Display दिया गया है जैसा कि इससे पहले Moto Action में देखा गया था। फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन्स को फिलहाल यूएस में लॉन्च किया गया है और अन्य देशों में इनके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

Moto G Fast और Moto E (2020) की कीमत

Moto G Fast को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत $199.99 यानि 15,100 रुपये है। यह फोन पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं Moto E (2020) की बात करें तो यह फोन भी एक ही स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा। फोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमेारी दी गई है। यूजर्स इसे $149.99 यानि करीब 11,300 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह फोन मिडनाइअ ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यूएस में ये दोनों फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं और इनकी सेल 12 जून को शुरू होगी। 

Moto G Fast के स्पेसिफिकेशन्स

Moto G Fast में 6.4 इंच का एचडी4 मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1,560 पिक्सल है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 16MP का है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Moto E (2020) के स्पेसिफिकेशन्स

Moto E (2020) में 720x1,520 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.2 इंच का एचडी+ मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 632 प्रोसेसर से लैस है। इसमें फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP और सेकेंडरी सेंसर 2MP का है। जबकि फ्रंट कैमरा 5MP का है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,550mAh की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी