Microsoft ने पेश किया AI बेस्ड Grammar टूल, 20 भाषाओं में सुधारेगा ग्रामर

Microsoft Editor आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस ग्रामर टूल लॉन्च हो गया है। ये टूल 20 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसे Microsoft 365 Suite के साथ लॉन्च किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 06:01 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:05 AM (IST)
Microsoft ने पेश किया AI बेस्ड Grammar टूल, 20 भाषाओं में सुधारेगा ग्रामर
Microsoft ने पेश किया AI बेस्ड Grammar टूल, 20 भाषाओं में सुधारेगा ग्रामर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Microsoft ने अपने Office 366 का नाम बदलकर Microsoft 365 Suite कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने Grammarly की चुनौती देने वाला टूल Microsoft Editor लॉन्च किया है। इस टूल की मदद से PC पर टाइप करते समय स्पेलिंग चेक से लेकर ग्रामर चेक की जा सकेगी। ये टूल 20 से ज्यादा भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है। दरअसल, पिछले साल के आखिरी तिमाही में पहली बार इस टूल के बारे में खबरें सामने आई थी। Microsoft ने अपने इस टूल के बारे में जानकारी आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है।

Microsoft ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, ये टूल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस है जो आपके कुछ कॉन्फिडेंस से लिखने के लिए प्रेरित करता है। ये 20 से ज्यादा भाषाओं के सपोर्ट के साथ आत है। ये सिर्फ आपके वाक्य में स्पेलिंग की गलतियों को ही नहीं सही करता है। बल्किस, ये आपके ई-मेल, Facebook पोस्ट या LinkedIn अपडेट आदि में भी अतिरिक्त सजेशन देता है। यानि की इस टूल का इस्तेमाल आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं।

Microsoft 365 for consumers is official! It comes with all the Office apps, plus a new Microsoft Editor, PowerPoint Coach, Money in Excel, Family Safety tools, and Teams for Consumers! All the details: https://t.co/vTC4QdraiX" rel="nofollow

— Zac Bowden (@zacbowden) March 30, 2020

आपको बता दें कि Microsoft Word में पहले से ही स्पेलिंग चेकर जैसे टूल उपलब्ध थे। नए Microsoft Editor को Microsoft Word में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इंटिग्रेट किया गया है। साथ ही, इसे आउटलुक के जरिए कहीं भी एक्सेस किया जा सकेगा। इसके लिए आपको अपने PC में Microsoft Office एक्सटेंशन इंस्टॉल करना होगा। हालांकि, इसके लिए आपके पास Microsoft का अकाउंट होना जरूरी है।

Microsoft Editor को दो तरह से सब्सक्राइब किया जा सकता है। आप चाहें तो इसका फ्री वर्जन इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप इसके प्रीमियम वर्जन को सब्सक्राइब कर सकते हैं। फ्री वर्जन में आपको सभी टूल बेसिक फीचर्स जैसे कि स्पेलिंग और बेसिक ग्रामर चेक जैसे फीचर्स मिलेंगे। जिसे आप Word, Outlook या फिर वेब ब्राउजिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर, आपके पास Microsoft 365 पर्सनल या फैमिली सब्सक्रिप्शन है तो आप इसके जरिए एडवांस ग्रामर और स्टाइल रिफाइनमेंट जैसे कि क्लारिटी, कंससनेस, फॉर्मल लैंग्वेज, वॉकबलरी सजेशन जैसे फीचर्स भी एक्सेस कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी