117 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ Mi Watch Color Sports एडिशन हुआ लॉन्च, मिलेंगे कई खास फीचर्स

Mi Watch Color Sports एडिशन में 117 स्पोर्ट्स मोड्स 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट और बिल्ट इन जीपीएस जैसे कई खास फीचर्स की सुविधा दी गई है। इसमें यूजर्स को ऑल्वेज ऑन फीचर से लैस 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले भी मिलेगा।

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:22 PM (IST)
117 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ Mi Watch Color Sports एडिशन हुआ लॉन्च, मिलेंगे कई खास फीचर्स
यह फोटो Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने अपने वियरेबल सेगमेंट में एक नया डिवाइस शामिल करते हुए 'Mi Watch Color Sports Edition' को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में आपको 117 स्पोर्ट्स मोड्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस डिवाइस का वजन बेहद कम है और यूजर्स इसे एक या दो नहीं बल्कि कई अलग कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं ​Mi Watch Color Sports Edition की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से...

Mi Watch Color Sports Edition: कीमत और उपलब्धता

Mi Watch Color Sports Edition को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। वहां इस डिवाइस की कीमत CNY 699 यानि लगभग 7,700 रुपये है। यूजर्स इसे एलिगेंट ब्लैक, स्पेस ब्लू और आइवरी कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। यह डिवाइस प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है और इसकी सेल 21 अक्टूबर से शुरू होगी। हालांकि, भारत में यह डिवाइस कब लॉन्च होगा, इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह स्मार्टवॉच भारत में भी दस्तक दे सकती है। 

Mi Watch Color Sports Edition: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Mi Watch Color Sports Edition में 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो कि ऑल्वेज ऑन फीचर के साथ आता है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 454x454 पिक्सल है। इसमें यूजर्स को 120 वॉच फेसेस की सुविधा मिलेगी, यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से इन्हें कस्टमाइज कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टवॉच में 420mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में बैटरी में 16 दिनों का बैकअप प्रदान कर सकती है। आउटडोर स्पोर्ट्स मोड में यह स्मार्टवॉच 50 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें यूजर्स को कुल 117 स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे। जिनमें रनिंग, ट्रेडमिल, साइकलिंग, स्वीमिंग और ट्रेकिंग स्कीपिंग आदि शामिल हैं। इसके अलावा Mi Watch Color Sports Edition में ब्लड ऑ​क्सीजन सेंसर, 24/7 हार्ट रेट सेंसर मॉनिटरिंग, पीपीजी सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और ब्रीथिंग ट्रेनिंग जैसे कइई फीचर्स मिलेंगे। यह स्मार्टवॉच 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है। इसे एंडाइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म से कनेक्ट किया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी