Mi Band 4 AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 20 दिनों की बैटरी बैक अप

Mi Band 4 को कंपनी के पिछले Mi Band 3 के मुकाबले बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 19 सितंबर से Mi के आधिकारिक ई-स्टोर Mi Home store और Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 07:10 PM (IST)
Mi Band 4 AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 20 दिनों की बैटरी बैक अप
Mi Band 4 AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 20 दिनों की बैटरी बैक अप

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने भारत में अपने Smart Living 2020 इवेंट में Mi Smart TV के साथ साथ Mi Band 4 भी लॉन्च किया है। इसे Rs 2,299 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस बैड की खास बात ये है कि इसमें OLED डिस्प्ले दिया गया है। Mi Band 4 को कंपनी के पिछले Mi Band 3 के मुकाबले बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 19 सितंबर से Mi के आधिकारिक ई-स्टोर, Mi Home store और Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे 5 कलर बैंड्स के साथ लॉन्च किया गया है।

Mi Band 4 को जून में चीन में लॉन्च किया गया था। इसमें रबर की तरह दिखने वाला बैंड दिया गया है जो कि इसके पिछले मॉडल के मुकाबले बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले के अलावा सबसे खास बात ये है कि इसकी बैटरी 20 दिनों तक चलती है।Mi Band 4 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 0.95 इंच की AMOLED कलर टच इनेब्लड स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 240 x 120 पिक्सल दिया गया है।

ये स्मार्ट बैंड कई तरह के नोटिफिकेशन्स जैसे कि एसएमएस, वॉट्सऐप मैसेज, फिटनेस डिटेल्स को मैनेज कर सकता है। इसके अलावा इसमें म्यूजिक प्ले-बैक कंट्रोल जैसे भी फीचर्स दिए गए हैं। Mi Band 4 में हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर समेत कई ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। इसके फिटनेस ट्रैकर की बात करें तो ये रनिंग, जॉगिंग, साइकलिंग को भी ट्रैक करता है। इसके अलावा इसमें 6-axis सेंसर दिए गए हैं, जो स्वीमिंग, फ्री स्टाइल, बैकस्ट्रोक, बटरफ्लाई स्ट्रोक और मेडले जैसे फीचर्स से लैस है।

chat bot
आपका साथी