इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Meizu 16X, इस फोन से होगा मुकाबला

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस तरह के फीचर्स को सबसे पहले वीवो के स्मार्टफोन्स में देखा गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:44 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 01:00 PM (IST)
इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Meizu 16X, इस फोन से होगा मुकाबला
इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Meizu 16X, इस फोन से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Meizu 16 और Meizu 16 Plus के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने चीन में एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Meizu 16X है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस तरह के फीचर्स को सबसे पहले वीवो के स्मार्टफोन्स में देखा गया है। खबरों की मानें तो Meizu इस फीचर के साथ अन्य फोन्स भी लॉन्च कर सकती है। इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Meizu 16X की कीमत और उपलब्धता:

इस फोन को 2100 चीनी युआन यानी करीब 22,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे चीन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और JD.com के जरिए खरीदा जा सकता है। इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी शिपिंग 26 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। इसे ब्लैक, व्हाइट, और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

Meizu 16X के फीचर्स:

इस फोन में 6 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। साथ ही फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

इससे पहले चीन में हुआवे ने एक Maimang 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसकी कीमत 2,399 चीनी युआन यानी करीब 25,300 रुपये है। कीमत के आधार पर Meizu 16X की टक्कर Huawei Maimang 7 से हो सकती है।

Huawei Maimang 7 कीमत और उपलब्धता:

इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 2,399 (लगभग 25,300 रुपये) रखी गई है। फोन ब्राइट ब्लैक, चार्म ब्लू और प्लैटिनम गोल्ड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को हुआवे के ऑफिशियल वेबसाइट से ऑर्डर किया जा सकता है। फोन 15 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध है। भारत में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

इसके फीचर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/latest-launch-huawei-maimang-7-launched-with-powerful-battery-and-24-mp-camera-18424975.html

यह भी पढ़ें:

वोडाफोन YOU ब्रॉडबैंड यूजर्स को दे रहा 4 महीने की फ्री सर्विस, जानें कैसे उठाएं लाभ

Vivo Y81 की कीमत में हुई 1000 रुपये की कटौती, Redmi Note 5 से होगी टक्कर

आपकी नौकरी पर होगा Robots का कब्जा, खत्म हो जाएंगी इन 22 सेक्टर्स की नौकरियां

chat bot
आपका साथी