ड्यूल स्क्रीन सपोर्ट के साथ LG Velvet स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

कोरियन कंपनी LG ने भारत में अपना सबसे खास स्मार्टफोन LG Velvet लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर और 4300mAh की बैटरी का सपोर्ट मिला है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 01:34 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:06 AM (IST)
ड्यूल स्क्रीन सपोर्ट के साथ LG Velvet स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
LG Velvet की फोटो notebookcheck से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। LG Velvet स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। LG Velvet का स्टैंडर्ड मॉडल 36,990 रुपये में आएगा। वहीं, LG Velvet का ड्यूल स्क्रीन स्मार्टफोन 49,990 रुपये में आएगा। LG Velvet स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट की बिक्री 30 अक्टूबर से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन देशभर के लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। LG Velvet स्मार्टफोन Black और Silver कलर ऑप्शन में आएगा। 

LG Velvet की स्पेसिफिकेशन्स 

LG Velvet स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस सिनेमा फुल विजन ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 × 1080 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन की पिक्सल डेंसिटी 395 PPI है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Octa-core Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। 

कैमरा सेक्शन

कंपनी ने LG Velvet स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

 

बैटरी और कनेक्टिविटी

LG Velvet स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग और 10वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

LG K71 

बता दें कि एलजी ने पिछले महीने यानी सितंबर में LG K71 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। LG K71 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर Mediatek Helio P35 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एलजी कस्टम UI पर काम करता है।

मिला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

कंपनी ने LG K71 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का सेकेंडरी सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

4,000mAh की बैटरी से है लैस

LG K71 स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो शानदार बैटरी बैकअप प्रदान करती है।

chat bot
आपका साथी