Lenovo ThinkBook 14, ThinkBook 15 भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 30,990

Lenovo ThinkBook 14 और ThinkBook 15 में इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ ही ड्यूल ड्राइव सपोर्ट दिया गया है और ये 1 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:18 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 11:19 AM (IST)
Lenovo ThinkBook 14, ThinkBook 15 भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 30,990
Lenovo ThinkBook 14, ThinkBook 15 भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 30,990

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Lenovo ने भारत में ThinkBook 14 और ThinkBook 15 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 30,990 रुपये है और ये डिवाइस 1 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इस दोनों डिवाइस को सबसे पहले सितम्बर में बर्लिन में आयोजित हुए IFA 2019 इवेंट में पेश किया था। इनमें दिए गए खास फीचर्स की बात करें तों दोनों ही लैपटॉप 10th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर पर काम करते हैं और इनमें ड्यूल ड्राइव सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है। 

Lenovo ThinkBook 14 और ThinkBook 15 लैपटॉप में USB Type-C पोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स तीव्र गति से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। बेहतर ग्राफिक्स क्वालिटी के इन डिवाइस में AMD Radeon 620 का इस्तेमाल किया गया है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट रिडर इंटीग्रेटेड है, साथ ​ही वाई फाई सपोर्ट भी दिया गया है। 

Lenovo ThinkBook 14 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें 14 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस 10th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ ही AMD Radeon 625 ग्राफिक्स पर काम करता है। इसमें ड्यूल ड्राइव सपोर्ट के साथ 2TB HDD उपलब्ध है। 

वहीं Lenovo ThinkBook 15 में 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले मौजूद है और यह 10th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें AMD Radeon 620 graphics की सुविधा दी गई है। इसके अलावा 2TB HDD और 1TB तक M.2 PCIe SSD उपलब्ध है। दोनों ही लैपटॉप में यूजर्स को वेबकैम की सुविधा मिलेगी। साथ ही इनमें Skype Hot Keys दी गई है, जिसकी मदद से यूजर्स एक बटन प्रेस करते ही स्काइप पर बिजनेस कॉल का लाभ उठा सकते हैं। बैटरी की बात करें तो इन डिवाइस में RapidCharge तकनीक का उपयोग किया गया है जो कि एक घंटे में 80 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर सकती है। 

chat bot
आपका साथी