JioPhone का 336 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्री-पेड प्लान, पाएं डेली 2Gb हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत ये फायदे

Jio ने मौजूदा Jio ग्राहकों के लिए 749 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड प्लान की घोषणा की है। जो 2GB डेटा प्रति 28 दिनों के बेनेफिट के साथ आता है जिसमें 336 दिनों के लिए 24GB डेटा दिया जाता है। यह प्लान JioPhone यूजर्स के लिए लागू है।

By Mohini KediaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 04:09 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:02 AM (IST)
JioPhone का 336 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्री-पेड प्लान, पाएं डेली 2Gb हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत ये फायदे
यह Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इस साल की शुरुआत में फरवरी में, Jio ने JioPhone 2021 ऑफ़र की घोषणा की थी जिसके तहत यूजर्स JioPhone डिवाइस के साथ दो साल तक का रिचार्ज कर सकते हैं। इन ऑफर्स की कीमत 1499 रुपये और 1999 रुपये थी और इसमें 12 और 24 महीने के लिए 2GB डेटा प्रति माह दिया गया था। यह अनलिमिटेड कॉल और एक JioPhone डिवाइस के साथ आया था। इस दौरान, Jio ने मौजूदा Jio ग्राहकों के लिए 749 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड प्लान की भी घोषणा की है। यह प्लान 2GB डेटा प्रति 28 दिनों के बेनेफिट के साथ आता है, जिसमें 336 दिनों या 12 महीनों के लिए 24GB डेटा दिया जाता है।

749 रुपये का प्लान प्रति माह 2GB हाई-स्पीड डेटा देता है जिसके बाद स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है। यह योजना प्रति 28 दिनों में 50 sms और JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud सहित Jio ऐप्स के एक्सेस और अनलिमिटेड कॉल के साथ आता है। यह प्लान JioPhone यूजर्स के लिए लागू है।

Jio का 749 रुपये पहला लॉन्ग टर्म प्लान है जो मौजूदा JioPhone प्लान्स के साथ आता है। इस महीने की शुरुआत में, Jio ने 75 रुपये का एक नया JioPhone प्लान भी पेश किया था। यह विकास टेल्को द्वारा अपने एंट्री-लेवल 39 रुपये और 69 रुपये के प्लान को बंद करने के तुरंत बाद आया है, और JioPhone यूजर्स के लिए प्लान पर Buy-1, Get-1 ऑफर भी दिया गया है। नया JioPhone 75 रुपये का प्लान प्रति दिन 100MB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 50 SMS और JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud जैसे Jio ऐप्स का एक्सेस भी ऑफर करता है।

यह प्लान बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के अतिरिक्त 200MB डेटा भी प्रदान करती है। टेल्को की वेबसाइट पर उपलब्ध अन्य JioPhone प्रीपेड प्लान की कीमत अब 125 रुपये, 155 रुपये, 185 रुपये और 749 रुपये है। प्लान में 749 रुपये के प्रीपेड को छोड़कर 28 दिनों की वैधता के साथ 0.1GB, 0.5GB, 1GB, 2GB दैनिक डेटा मिलता है। प्लान जिसकी वैलिडिटी 336 दिन है।

Jio 10 सितंबर को अपना Google समर्थित 4G स्मार्टफोन JioPhone Next लॉन्च करने जा रहा था। हालांकि, स्मार्टफोन की लॉन्चिंग दिवाली तक टाल दी गई है। रिलायंस ने एक बयान में देरी की पुष्टि की और कहा कि जियोफोन नेक्स्ट रोल आउट दिवाली त्योहारी सीजन के आसपास शुरू होगा। इसका मतलब है कि JioPhone नेक्स्ट के नवंबर की शुरुआत में बिक्री के लिए जाने की उम्मीद की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी