iQoo Z5 64MP कैमरा 5,000mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च: जानें कीमत

iQoo ने आखिरकार अपने लेटेस्ट 5g स्मार्टफोन iQoo Z5 को लॉन्च कर दिया है। यह तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। नया iQoo स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64mp का प्राइमरी सेंसर है।

By Mohini KediaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:34 PM (IST)
iQoo Z5 64MP कैमरा 5,000mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च: जानें कीमत
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQoo ने आखिरकार अपने लेटेस्ट 5g स्मार्टफोन iQoo Z5  को स्नैपड्रैगन 778G SoC के साथ लॉन्च कर दिया है। यह तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। नया iQoo स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64mp का प्राइमरी सेंसर है। iQoo Z5 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फुल-HD+ LCD डिस्प्ले है। यह iQoo स्मार्टफोन के लिए Android 11-आधारित ओरिजिन OS 1.0 पर काम करता है।

iQoo Z5 की कीमत

नए लॉन्च किए गए iQoo Z5 की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,899 (लगभग 21,600 रुपये), 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 2,099 (लगभग 23,900 रुपये) और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 2,299 (लगभग 26,200 रुपये) है। )

iQoo स्मार्टफोन ब्लू ओरिजिन, ड्रीम स्पेस और ट्वाइलाइट मॉर्निंग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह iQoo की वेबसाइट, JD.com, Tmall, और अन्य के माध्यम से 28 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, स्मार्टफोन आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

iQoo Z5 के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम (नैनो) iQoo Z5 एंड्रॉइड 11 पर आधारित iQoo के लिए ओरिजिन OS 1.0 पर काम करता है। यह 6.67-इंच (1,080x2,400 पिक्सल) फुल-HD + LCD डिस्प्ले को 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 120 हर्ट्ज तक सपोर्ट करता है। रिफ्रेश रेट और एचडीआर सपोर्ट। यह स्नैपड्रैगन 778G SoC से संचालित है जिसमें Adreno 642L GPU के साथ 12GB तक LPDDR5 रैम है।

iQoo Z5 में f/1.79 अपर्चर लेंस के साथ 64MP के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2 MP का माइक्रो सेंसर है। f/2.4 अपर्चर लेंस। सेल्फी और वीडियो कॉल को 16 MP सेंसर द्वारा f / 2.45 अपर्चर लेंस के साथ हैंडल किया जाता है।

स्मार्टफोन 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रदान करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G (एन1/एन5/एन8/एन28/एन41/एन77/एन78), 2.4GHz, 5.1GHz और 5.8GHz बैंड के साथ ट्राई-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2, USB टाइप-सी, यूएसबी ओटीजी शामिल हैं। , और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक। साथ ही इसमें BEIDOU, GPS, GLONASS, GALILEO, और QZSS भी मिलते हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में ग्रेविटी, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, जायरोस्कोप और कंपास शामिल हैं। iQoo Z5 में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है और इसे फेस वेक फेशियल रिकग्निशन मिलता है।

iQoo ने 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ यह सब किया है। iQoo Z5 का डाइमेंशन 164.7x76.68x8.49 मिलीमीटर और वजन 193 ग्राम है। ड्रीम स्पेस कलर वेरिएंट की मोटाई 8.53mm है और वजन 195 ग्राम है।

chat bot
आपका साथी