iPhone 13 Pro Max के साथ iPhone 13 Pro, iPhone 13 और iPhone 13 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 13 mini स्मार्टफोन भी तीन वेरिएंट में आएगा। इसका 128GB स्टोरेज वेरिएंट 699 डॉलर में आएगा। iPhone 13 और iPhone 13 mini को पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें एक नया पिंक कलर ऑप्शन शामिल है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 12:33 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:47 AM (IST)
iPhone 13 Pro Max के साथ iPhone 13 Pro, iPhone 13 और iPhone 13 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह iphone 13 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple iPhone 13 सीरीज को फाइनली भारत में लॉन्च कर दिया गया है। iPhone 13 सीरीज के तहत चार ब्रांड न्यू स्मार्टफोन iPhone 13 pro Max, iPhone 13 Pro, iPhone 13 और iPhone 13 को पेश किया गया है। यह सभी मॉडल अपडेटेड कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर है। वही iPhone 13 mini स्मार्टफोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 699 डॉलर में आएगा। iPhone 13 और iPhone 13 mini को पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें एक नया पिंक कलर ऑप्शन शामिल है।

iPhone 13 की भारतीय कीमत 

iPhone 13 Pro Max

256GB - 1,39,900 रुपये  512GB - 1,59,900 रुपये  1TB  - 1,79,900 रुपये 

Apple iPhone 13 Pro

128GB - 1,19,900 रुपये 256GB - 1,29,900 रुपये 512GB - 1,49,900 रुपये 1TB - 1,69,900 रुपये

फोन चार कलर ऑप्शन Sierra Blue, Silver, Gold और Graphite में आएगा।

iPhone13

128 GB - 79900 रुपये 256 GB - 89900 रुपये 512 GB - 109900 रुपये

iPhone13Mini

128 GB - 69900 रुपये 256 GB - 79900 रुपये 512 GB - 99900 रुपये

iPhone 13 और iPhone 13 mini

iPhone 13 और iPhone 13 mini स्मार्टफोन में लेटेस्ट जेनरेशन A15 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। iPhone 13 में बड़ा कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही नाइट फोटोग्राफी का ऑप्शन दिया गया है। iPhone 13 में वीडियो के लिए एक नया सिनेमैटिक मोड दिया गया है। सिनेमैटिक मोड Dolby Vision सपोर्ट के साथ आएगा। इसकी मदद से 4K 60 FPS वीडियो को कैप्चर किया जा सकेगा। इसका प्राइमरी लेंस 12MP का होगा। इसके अलावा एक 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। Apple ने दोबारा MagSafe का सपोर्ट दिया गया है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि iPhone 13 में iPhone 12 के मुकाबले 2.5 घंटे की ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी।

iPhone 13 Pro 

iPhone 13 Pro मॉडल को 6.1 इंच सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। यह फास्टर Apple A15 Bionic चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। यह 12MP TrueDepth कैमरा और Face ID सेंसर के साथ आता है। नये iPhone 13 Pro में एक डायनमिक 120Hz रिफ्रेस्ड रेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन के रिफ्रेस्ड रेट को 10Hz और 120Hz के बीच सेट किया जा सकेगा। iPhone 13 Pro ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका पीक ब्राइटनेस 1200 nits होगा। iPhone 13 Pro में 12MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 12MP का होगा। इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। साथ ही 12MP टेलिफोटो लेंस दिया गया है। फोन 2.5x ऑप्टिकल जूम और f/2.2 अपर्चर सपोर्ट के साथ आएगा। प्राइमरी और टेलिफोटो कैमरा इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ आएगा। iPhone 13 सीरीज का कैमरा Cinematic Mode, 4k30FPS ProRes video सपोर्ट के साथ आएगा। iPhone 13 Pro में 5nm A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 50 फीसदी दमदार GPU परफॉर्मेंस मिलेगी। Apple iPhone 13 सीरीज को IP68 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। यह iOS 15 out of Box बेस्ड होगा।

chat bot
आपका साथी