अल्ट्रा लाइटवेट और स्लिम Infinix InBook X1 लैपटॉप सीरीज भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी के दावे के मुताबिक यह अल्ट्रा स्लिम और लाइटवेट लैपटॉप है। यह 16.3mm सिल्म है। जबकि इसका वजन 1.48 किग्रा. है। लैपटॉप फुल मेटल बॉडी में आता है। लैपटॉप तीन कलर ऑप्शन Noble Red Star fall Grey और Aurora Green में आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 11:41 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 11:42 AM (IST)
अल्ट्रा लाइटवेट और स्लिम Infinix InBook X1 लैपटॉप सीरीज भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Photo Credit - Dainik Jagran Exclusive image

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Ultra Lightweight and Slimmest Laptop: स्मार्टफोन ब्रांड infinix का पहला लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। Infinix InBook X1 सीरीज के तहत कंपनी ने तीन लैपटॉप को भारत में उतारा है। इन लैपटॉप को इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह कंज्यूमर लैपटॉप हैं, जिसने ऑनलाइन क्लासेस जैसे काम के लिए पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्लिम और काफी लाइटवेट लैपटॉप है। यह 16.3mm सिल्म है। जबकि इसका वजन 1.48 किग्रा. है। लैपटॉप फुल मेटल बॉडी में आता है। लैपटॉप तीन कलर ऑप्शन Noble Red, Star fall Grey और Aurora Green में आएगा।

कीमत

Infinix InBook X1 i3 - 35,999 रुपये

Infinix InBook X1 i5 - 45,999 रुपये

Infinix InBook X1 i7 - 55,999 रुपये इन तीनों लैपटॉप को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Infinix InBook X1 लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ल दी गई है। इसका पीक ब्राइटनेस 300nits है। लैपटॉप में 180 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। यह 55W हाई कैपेसिटी बैटरी दी गई है। इसमें 13 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम दिया गया है। यह 65W मल्टी यूटीलिटी PD 3.0 टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। infinix InBook X1 लैपटॉप के तीनों वेरिएंट में HD 720P कैमरा सेटअप दिया गया है। 

Infinix InBook X1 लैपटॉप का i3 वेरिएंट 3 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। वही Infinix InBook X1 लैपटॉप का i5 वेरिएंट 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। जबकि infinix InBook X1 लैपटॉप का i7 वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। लैपटॉप में हार्डवेयर बेस्ड प्राइवेसी स्विच दिया गया है। जो आपके लैपटॉप के कैमरे और माइक्रोफोन को प्रोटेक्ट करता है। लैपटॉप में USB 3.0, डीसी चार्जिंग, माइक्रो एसडी कार्ड, ऑडियो जैक, यूएसबी 2.0 समेत 9 पोर्ट दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी