7000 रुपये से कम में 5000mAh बैटरी के साथ Infinix 5A लॉन्च, 9 अगस्त से शुरू होगी सेल

Infinix 5A Launch फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। Infinix 5A स्मार्टफोन को 5% अनिलिमिटेड कैशबैक ऑफर पर Flipkart Axis bank क्रेडिट कार्ड से खरीदा जा सकेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 12:28 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 12:28 PM (IST)
7000 रुपये से कम में 5000mAh बैटरी के साथ Infinix 5A लॉन्च, 9 अगस्त से शुरू होगी सेल
यह Infinix 5A की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टके डेस्क। Infinix 5A स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन को 6,499 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री 9 अगस्त की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन 266 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा। फोन की खरीद पर 6,499 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन 5 फीसदी अनिलिमिटेड कैशबैक ऑफर पर Flipkart Axis bank क्रेडिट कार्ड से खरीदा जा सकेगा। साथ ही फोन को BOB डेबिट कार्ड से 10 फीसदी डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। फोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन के स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Infinix SMART 5A स्मार्टफोन में एक वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन डिस्प्ले दिया गया है। फोन में बॉटम बेजेल्स और एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में 6.52 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। जबकि पीक 500 nits है। फोन की थिकनेस 8.7mm और वजन 183 ग्राम होगी। फोन मिड-नाइट ब्लैक, ओसियन वेब और Quetzal Cyan कलर ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में MediaTek Helio A20 का सपोर्ट दिया गया है। Infinix SMART 5A स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथा आएगा। इसका प्राइमरी कैरा 8MP का होगा, जिसका अपर्चर f/2.0 है। जबकि एक अन्य डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। फोन XOS 7.6 बेस्ड एंड्राइड 11 पर काम करेगा। पावर बैक अप के लिए फोन में 5000 mAh की लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, एक हेडफोन जैक और एक माइक्रो USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।

chat bot
आपका साथी