Inbase की Urban LYF स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, इसमें मिलेगा ब्लड में ऑक्सीजन लेवल मापने वाला SpO2 सेंसर

Inbase की Urban LYF स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन को बिना जेब से निकाले ही कॉल कट और रिसीव कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को वॉच में SpO2 सेंसर मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:49 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:49 AM (IST)
Inbase की Urban LYF स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, इसमें मिलेगा ब्लड में ऑक्सीजन लेवल मापने वाला SpO2 सेंसर
Urban LYF स्मार्टवॉच की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी Inbase ने अपनी सबसे खास स्मार्टवॉच Urban LYF भारत में लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टवॉच का डिजाइन शानदार है और इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन को बिना जेब से निकाले ही कॉल कट और रिसीव कर सकते हैं। इसके अलावा Urban LYF स्मार्टवॉच में SpO2 सेंसर के साथ दमदार बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...     

Urban LYF स्मार्टवॉच की कीमत 

Urban LYF स्मार्टवॉच की असल कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे केवल 3,999 रुपये में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टवॉच जेट ब्लैक (मिडनाइट ब्लैक बैंड), सिल्वर (फ्रास्ट ब्हाइट बैंड) और रोज गोल्ड (पिंक सालोमन बैंड) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।   

Urban LYF स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन

नई स्मार्टवॉच Urban LYF में 1.75 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। साथ ही इसमें हार्ट-रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और SpO2 सेंसर दिया गया है। इस वॉच को IP67 की रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है। इसके अलावा वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है।

बैटरी की बात करें तो Urban LYF स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी दी गई है, जो कॉलिंग फीचर के एक्टिव होने पर 2 दिनों और कॉलिंग फीचर न एक्टिव होने पर 7 दिनों का बैकअप देती है। वैसे इसका स्टैंड-अप टाइम 15 दिनों की है।  

अन्य फीचर्स 

Urban LYF स्मार्टवॉच यूजर्स की फिटनेस एक्टिविटी ट्रैक करती है। इसके अलावा डिवाइस में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन से लेकर म्यूजिक कंट्रोल तक की सुविधा दी गई है। 

इस स्मार्टवॉच से मिलेगी टक्कर

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में Urban LYF स्मार्टवॉच को Noise Colorfit Pro 3 से कड़ी टक्कर मिलेगी। न्वाइज कलरफिट प्रो 3 की बात करें तो इसकी कीमत 5,999 रुपये है। न्वाइज कलरफिट प्रो 3 में 1.55 इंच का टच एचडी TruView डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 320*360 पिक्सल है। इस स्मार्टवॉच में क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस मौजूद है। इसके साथ ही वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।

न्वाइज कलरफिट प्रो 3 लेटेस्ट आईओएस और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इस वॉच में 210mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच को 5ATM की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर रसिस्टेंट है। अन्य फीचर की बात करें तो इस डिवाइस में SPO2 सेंसर से लेकर 14 स्पोर्ट मोड और मैसेज-कॉल नोटिफिकेशन तक दिया गया है।

chat bot
आपका साथी