50MP कैमरे के साथ Huawei P50 और P50 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Huawei ने महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार Huawei P50 Pro और Huawei P50 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया हैं। दोनो फोन्स में यूनिक कैप्सूल जैसे रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया हैं। Pro मॉडल दो SoC वेरिएंट के साथ आता है - Kirin 9000 और स्नैपड्रैगन 888 से संचालित।

By Mohini KediaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:23 AM (IST)
50MP कैमरे के साथ Huawei P50 और P50 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार Huawei P50 सीरीज Huawei P50 Pro और Huawei P50 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया हैं। दोनो फोन्स में यूनिक कैप्सूल जैसे रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया हैं। Pro मॉडल दो SoC वेरिएंट के साथ आता है - Kirin 9000 और स्नैपड्रैगन 888 से संचालित। वैनिला मॉडल सिंगल स्नैपड्रैगन 888-पावर्ड मॉडल में आता है। भले ही दोनों प्रोसेसर 5G सपोर्ट करते हों, लेकिन फोन 4G कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। Huawei P50 Pro एक प्रीमियम मॉडल है, और यह पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50-mp का मेन कैमरा और 64-mp का टेलीफोटो शूटर है। दूसरी ओर, Huawei P50 में 50 mp के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है|

Huawei P50 Pro, Huawei P50 की कीमत और उपलब्धता

नए Huawei P50 Pro की कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 5,988 (लगभग 68,800 रुपये) है। 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत CNY 6,488 (लगभग 74,500 रुपये) है और 8GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,488 (लगभग 86,000 रुपये) है। दोनो स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर 30 जुलाई से शुरू होंगे, जबकि बिक्री 8 अगस्त से शुरू होगी। यह Cocoa Tea Gold, Dawn Powder, Rippling Clouds, Snowy White और Yao Gold Black ऑप्शन में आता है।

12GB + 512GB स्टोरेज और Kirin 9000 SoC के साथ दो दूसरे मॉडल हैं - एक की कीमत CNY 7,988 (लगभग 91,800 रुपये) है और दूसरे मॉडल की कीमत CNY 8,488 (लगभग 97,500 रुपये) है। दोनों मॉडल के सितंबर में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Huawei P50 में, 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए फोन की कीमत CNY 4,488 (लगभग 51,600 रुपये) और 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए फोन की कीमत CNY 4,988 (लगभग 57,300 रुपये) है। Huawei P50 कोको टी गोल्ड, स्नोई व्हाइट और याओ गोल्ड ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

Huawei P50 Pro के स्पेसिफिकेशन

Huawei P50 Pro HarmonyOS 2 पर काम करता है। इसमें 6.6-इंच का फुल-HD+ (1,228x2,700 पिक्सल) OLED कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1440Hz हाई फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 450ppi पिक्सेल डेंसिटी और P3 वाइड कलर Gamut ​​कवरेज। यह दो प्रोसेसर ऑप्शन - HiSilicon Kirin 9000 और Qualcomm Snapdragon 888 से संचालित है। Huawei P50 Pro 12GB रैम तक पैक करता है और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है। यह स्टोरेज एक्सपेंशन (256GB तक) के लिए नैनो मेमोरी कार्ड का सपोर्ट करता है।

Huawei P50 Pro में 66W वायर्ड सुपर फास्ट चार्ज और 50W वायरलेस सुपर फास्ट चार्ज के साथ 4,360mAh की बैटरी है। यह वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन IP68-रेटेड वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G, वाई-फाई 802.11 ax, ब्लूटूथ v5.2, USB टाइप-C पोर्ट और NFC शामिल हैं। बोर्ड पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। दूसरे ऑनबोर्ड सेंसर में ग्रेविटी सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, हॉल सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कैमरा लेजर फोकस सेंसर और कलर टेम्परेचर सेंसर शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 158.8x72.8x8.25mm है और इसका वजन मोटे तौर पर 195 ग्राम है।

Huawei P50 के स्पेसिफिकेशन

Huawei P50 के लिए, यह HarmonyOS 2 पर काम करता है। हालांकि, इसमें 6.5-इंच का फुल-HD + (1,224x2,700 पिक्सल) OLED फ्लैट डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 1440Hz हाई फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 300Hz टच सैम्पलिंग रेट, 458ppi पिक्सेल डेंसिटी और P3 wide colour gamut कवरेज है। यह स्नैपड्रैगन 888 SoC से संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। स्टोरेज एक्सटेंशन (256GB तक) के लिए नैनो मेमोरी कार्ड सपोर्ट है।

Huawei P50 पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-mp का मुख्य कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 13-mp का सेकेंडरी सेंसर और f/3.4 अपर्चर और OIS के साथ 12-mp का टेलीफोटो लेंस शामिल है। यह 5x ऑप्टिकल जूम और 50x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इसमें प्रो मॉडल जैसा ही सेल्फी कैमरा है।

chat bot
आपका साथी