Huawei Mate 40 स्मार्टफोन सीरीज की हुई लॉन्चिंग, फोन में मिलेगी दुनिया का सबसे पावरफुल 5nm चिपसेट

HUAWEI Mate 40 Pro और HUAWEI Mate 40 Pro+ डिवाइस में एक छोटा फ्रंट कैमरा कट आउट दिया गया है जो 3D फेस अनलॉक अल्ट्रा विजन सेल्फी कैमार और स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल के साथ आएगा। फोन अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस पावरफुल हाई डेफिनिशन मेन कैमरा के साथ आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:38 PM (IST)
Huawei Mate 40 स्मार्टफोन सीरीज की हुई लॉन्चिंग, फोन में मिलेगी दुनिया का सबसे पावरफुल 5nm चिपसेट
यह Huawei Mate 40 सीरीज की ऑफिशियल फोटो है.

नई दिल्ली, टेक डेस्क. चीनी टेक कंपनी Huawei ने अपनी Huawei Mate 40 सीरीज का ऐलान कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस सीरीज के स्मार्टफोन में दुनिया की सबसे पावरफुल 5 नैनोमीटर Kirin 9000 चिपसेट दी जाएगी। दोनों स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में बाद में ऐलान किया जाएगा। 

 स्मार्टफोन मॉडल 

कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन HUAWEI Mate 40 Pro और HUAWEI Mate 40 Pro+ को पेश किया है। HUAWEI Mate 40 Pro और  HUAWEI Mate 40 Pro+ दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में आएंगे। इसमें Mystic Silver का फिनिश मिलेगा। साथ ही स्मार्टफोन लेदर वेरिएंट में भी आएगा, जो येलो और ग्रीन कलर में  होगा।  HUAWEI Mate 40 Pro+ के बैक पैनल पर  Ceramic White और  Ceramic Black कलर ऑप्शन में आएगा।  

परफॉर्मेंस  

दोनों स्मार्टफोन में दुनिया की पहली 5 नैनोमीटर 5G SoC चिपसेट दी गई है, जो अल्ट्रा विजन, साइन कैमरा सिस्टम और आइकोनिक स्पेस में आते हैं। Kirin 9000 5G SoC चिपसेट 15. 3 बिलियन से ज्यादा ट्रांजिस्टर से मिलकर बना है। इसमें पावरफुल सीपीयू तीन लेयर इफिशिएंसी आर्किटेक्चर के साथ आएगा। साथ ही दोनों स्मार्टफोन 24-core Mali-G78 GPU का इस्तेमाल किया गया है। दोनों फोन EMUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। EMUI 11 यूजर्स को शानदार प्राइवेसी फीचर उपलब्ध कराएगा।

 अन्य स्पेसिफिकेशन्स 

इसमें HUAWEI 88° Horizon डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर्स के वीडियो देखने के एक्सीपीरिएंस को बेहतरीन बनाते हैं। इसका डिस्प्ले सिल्की कर्व्ड के साथ आएगा। इससे फोन को पकड़ने में आसानी होगी। इन फोन में IP 68 वाटर और डस्ट रजिस्टेंस दिया गया है। फोन में वर्चुअल के साथ फिजिकल वॉल्यूम कंट्रोल दिये गये हैं। 

 कैमरा और बैटरी

HUAWEI Mate 40 Pro और HUAWEI Mate 40 Pro+ डिवाइस में एक छोटा फ्रंट कैमरा कट आउट दिया गया है, जो 3D फेस अनलॉक, अल्ट्रा विजन सेल्फी कैमार और स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल के साथ आएगा। फोन अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, पावरफुल हाई डेफिनिशन मेन कैमरा, कमाल के टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा। इसमें ड्यूल Cine Cameras और ड्यूल अल्ट्रा वाइड कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। यूजर वाइड एंगल वीडियो को फ्रंट और बैक दोनों कैमरा से रिकार्ड कर सकेंगे। HUAWEI Mate 40 Pro में पेरिसकोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 10x हाइब्रिड जूम और 50x डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा। HUAWEI Mate 40 Pro+ ड्यूल टेलीफोटो कैमरा सिस्टम के साथ आएगा। इसमें 20x हाइब्रिड जूम और 100x डिजिटल जूम मिलेगा। अल्ट्रा विजन सेल्फी कैमरे से  4K वीडियो कैप्चर कर पाएंगे। इससे स्लोमोशन सेल्फी ले सकेंगे। HUAWEI Mate 40 सीरीज में Audio Focus, Audio Zoom, और dual stereo speakers दिये गये हैं। HUAWEI Mate 40 सीरीज सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो एक 5G स्मार्टफोन की बैटरी डिमांड को पूरा करने के लिए जरूरी होता है।

chat bot
आपका साथी