Huawei Enjoy Z मिड रेंज 5G स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च

Huawei नेअपने 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ 5G स्मार्टफोन Huawei Enjoy Z 5G को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:01 AM (IST)
Huawei Enjoy Z मिड  रेंज 5G स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च
Huawei Enjoy Z मिड रेंज 5G स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले सप्ताह Huawei की सब ब्रांड Honor ने अपने 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 5G स्मार्टफोन Honor X10 5G को लॉन्च किया है। अब पैरेंट कंपनी Huawei भी अपने 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ 5G स्मार्टफोन Huawei Enjoy Z 5G को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है, जबकि इसके फ्रंट पैनल में वाटरड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले देखा जा सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत Honor X10 5G से भी कम रखी है। इसे चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। फोन तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक, ब्लू और पिंक में उपलब्ध है।

Huawei Enjoy Z 5G को तीन कलर ऑप्शन के साथ ही तीन स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है। इसके बेस 6GB RAM + 64GB वेरिएंट को चीन में CNY 1,699 (लगभग 18,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। वहीं, इसके 6GB RAM + 128GB वेरिएंट को CNY 1,899 (लगभग 20,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। फोन के सबसे हाई एंड वेरिएंट 8GB RAM + 128GB को CNY 2,199 (लगभग 23,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है।

स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.57 इंच के फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले पैनल के साथ आता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है, जिसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा फिट किया गया है। फोन के साइड में पावर बटन के साथ फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप LED फ्लैश लाइट के साथ दी गई है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन MediaTek Dimensity 800 5G प्रोसेसर पर रन करता है। फोन को पावर देने के लिए 4,000mAh की बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ दिया गया है। फोन Android 10 पर आधारित EMUI 10.1 पर रन करता है।

chat bot
आपका साथी