Honor X10 Max स्मार्टफोन Dimensity 800 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Honor X10 Max में Dimensity 800 चिपसेट का उपयोग किया गया है और पावर बैकअप के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 08:10 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 01:37 PM (IST)
Honor X10 Max स्मार्टफोन Dimensity 800 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Honor X10 Max स्मार्टफोन Dimensity 800 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honor X10 Max को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कंपनी ने लॉन्च कर ही दिया है। खास बात है कि इस स्मार्टफोन को Dimensity 800 चिपसेट पर पेश कया गया है और इसमें यूजर्स को 91% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन को लॉन्च किया है और लॉन्च के साथ ही इसे प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। हालांकि, अन्य देशों में इसके ​लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

Honor X10 Max की कीमत और उपलब्धता

Honor X10 Max चीन में तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1899 yuan यानि करीब 20,115 रुपये, 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2099 yuan करीब 22,230 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 yuan लगभग 26,465 रुपये है। यह स्मार्टफोन लॉन्च के साथ प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है और यूजर्स इसे चीन की Vmall.com पर जाकर बुक कर सकते है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और सिल्वर तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Honor X10 Max के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Honor X10 Max में 7.09 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल और 91% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। यह स्मार्टफोन में हाल ही में लॉन्च किए गए Dimensity 800 चिपसेट पर काम करता है। इसमें दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 256GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। 

इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है जबकि सेकेंडरी सेंसर 2MP का है। वहीं इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Honor X10 Max में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। 

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी